Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W, W, W, W, W…..टीम इंडिया का ये फ्लॉप खिलाड़ी, इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में चमका, 9 विकेट लेकर अंग्रेजों को हिलाई दुनिया

Team India से बाहर चल रहे हैं राहुल चाहर

Team India Flop Player Picked 9 Wickets: भारतीय टीम में अपनी जगह लगातार बनाए रखना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है। इस देश में हजारों खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपनी नेशनल टीम के लिए सिर्फ कुछ समय के लिए ही खेल पाए और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन खिलाड़ियों को फिर दोबारा मौका नहीं मिला। हालांकि, इनमें से काफी खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बावजूद घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में भी अपना जलवा दिखाते नजर आए।

ऐसे ही एक खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके लेग स्पिनर राहुल चाहर हैं। राहुल का नाम एक समय काफी तेजी से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना था, जब उन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के आईपीएल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद, वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल और वनडे डेब्यू भी करने में कामयाब रहे लेकिन फिर कुछ समय बाद अपनी जगह गंवा दी। अब चाहर को आईपीएल में भी प्लेइंग 11 में उतने मौके नहीं मिलते हैं।

हालांकि, राहुल चाहर अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने के लिए लगातार मेहनत करने में जुटे हैं। एक तरह जहां एशिया कप फाइनल की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस लेग स्पिनर ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के मैच में धमाल मचाने का काम किया और अपनी टीम सरे के लिए 9 विकेट झटका धमाल मचा दिया।

हैंपशायर के बल्लेबाजों की Team India के इस खिलाड़ी ने तोड़ी कमर

गेंदबाजी के दौरान Team India के लिए खेल चुके राहुल चाहर

काउंटी डिवीजन वन का फाइनल राउंड खेला जा रहा है और सीजन के 68वें मैच में हैंपशायर का सामना सरे से हो रहा है। सरे के इस आखिरी मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर राहुल चाहर को भी मौका मिला है। राहुल ने अपनी फिरकी से हैंपशायर की दूसरी पारी में कहर बरपाया और एक के बाद एक 7 विकेट झटक लिए।

राहुल की फिरकी के कमाल के कारण ही 181 के टारगेट का पीछा कर रही हैंपशायर की हालत खराब हो गई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 148 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। अभी उसे जीत के लिए 33 रन चाहिए और उसका 1 विकेट ही शेष है।

हैंपशायर की पहली पारी में भी राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की थी और 20.4 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं दूसरी पारी में अभी तक 20 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट ले चुके हैं। इस तरह टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 खेल चुके राहुल ने सरे के लिए मैच में 9 विकेट झटक लिए हैं। अगर उन्हें चौथे दिन बचा हुआ एक विकेट और मिल गया तो वह मैच में 10 विकेट हॉल पूरा कर लेंगे।

राहुल चाहर को लगभग चार से नहीं मिली है Team India में जगह

आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए राहुल चाहर ने 13 मैचों में 23.69 की औसत और 6.55 के शानदार इकॉनमी रेट से 13 विकेट चटकाए थे। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली और 6 अगस्त को वेस्टइंडीज दौरे पर अपना T20I डेब्यू करने में कामयाब रहे। चाहर ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। वहीं इसी साल उन्होने पहला और एकमात्र वनडे श्रीलंका दौरे पर खेला था।

तब से राहुल चाहर की वापसी टीम इंडिया (Team India) में नहीं हो पाई है। 26 वर्षीय लेग स्पिनर ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 7 मैच खेले हैं और 10 विकेट हासिल किए हैं। भारत के पास मौजूदा समय में लेग स्पिन के ज्यादा विकल्प नहीं हैं। ऐसे में राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा तो फिर जल्द उनकी फिर वापसी हो सकती है।

FAQs

राहुल चाहर को इंग्लैंड के किस क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए साइन किया है?
राहुल चाहर को इंग्लैंड के सरे क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए साइन किया है।
राहुल चाहर ने IPL में कितनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है?
राहुल चाहर ने आईपीएल में 4 टीमों - राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka Match Highlights: श्रीलंका ने दिया इंडिया को रिएलिटी चेक, पथुम निसांका और कुसल परेरा के आगे इंडिया ने टेके घुटने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!