Team India Flop Player Picked 9 Wickets: भारतीय टीम में अपनी जगह लगातार बनाए रखना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है। इस देश में हजारों खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपनी नेशनल टीम के लिए सिर्फ कुछ समय के लिए ही खेल पाए और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन खिलाड़ियों को फिर दोबारा मौका नहीं मिला। हालांकि, इनमें से काफी खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बावजूद घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में भी अपना जलवा दिखाते नजर आए।
ऐसे ही एक खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके लेग स्पिनर राहुल चाहर हैं। राहुल का नाम एक समय काफी तेजी से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना था, जब उन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के आईपीएल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद, वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल और वनडे डेब्यू भी करने में कामयाब रहे लेकिन फिर कुछ समय बाद अपनी जगह गंवा दी। अब चाहर को आईपीएल में भी प्लेइंग 11 में उतने मौके नहीं मिलते हैं।
हालांकि, राहुल चाहर अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने के लिए लगातार मेहनत करने में जुटे हैं। एक तरह जहां एशिया कप फाइनल की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस लेग स्पिनर ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के मैच में धमाल मचाने का काम किया और अपनी टीम सरे के लिए 9 विकेट झटका धमाल मचा दिया।
हैंपशायर के बल्लेबाजों की Team India के इस खिलाड़ी ने तोड़ी कमर
काउंटी डिवीजन वन का फाइनल राउंड खेला जा रहा है और सीजन के 68वें मैच में हैंपशायर का सामना सरे से हो रहा है। सरे के इस आखिरी मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर राहुल चाहर को भी मौका मिला है। राहुल ने अपनी फिरकी से हैंपशायर की दूसरी पारी में कहर बरपाया और एक के बाद एक 7 विकेट झटक लिए।
राहुल की फिरकी के कमाल के कारण ही 181 के टारगेट का पीछा कर रही हैंपशायर की हालत खराब हो गई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 148 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। अभी उसे जीत के लिए 33 रन चाहिए और उसका 1 विकेट ही शेष है।
हैंपशायर की पहली पारी में भी राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की थी और 20.4 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं दूसरी पारी में अभी तक 20 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट ले चुके हैं। इस तरह टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 खेल चुके राहुल ने सरे के लिए मैच में 9 विकेट झटक लिए हैं। अगर उन्हें चौथे दिन बचा हुआ एक विकेट और मिल गया तो वह मैच में 10 विकेट हॉल पूरा कर लेंगे।
The ninth wicket to fall! 🤩
What a finish to the 2025 season this is proving to be.
🤎 | #SurreyCricket https://t.co/uFXEHyQ5Ie pic.twitter.com/wsZU4huuar
— Surrey Cricket (@surreycricket) September 26, 2025
राहुल चाहर को लगभग चार से नहीं मिली है Team India में जगह
आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए राहुल चाहर ने 13 मैचों में 23.69 की औसत और 6.55 के शानदार इकॉनमी रेट से 13 विकेट चटकाए थे। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली और 6 अगस्त को वेस्टइंडीज दौरे पर अपना T20I डेब्यू करने में कामयाब रहे। चाहर ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। वहीं इसी साल उन्होने पहला और एकमात्र वनडे श्रीलंका दौरे पर खेला था।
तब से राहुल चाहर की वापसी टीम इंडिया (Team India) में नहीं हो पाई है। 26 वर्षीय लेग स्पिनर ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 7 मैच खेले हैं और 10 विकेट हासिल किए हैं। भारत के पास मौजूदा समय में लेग स्पिन के ज्यादा विकल्प नहीं हैं। ऐसे में राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा तो फिर जल्द उनकी फिर वापसी हो सकती है।