टीम इंडिया (Team India) 2 मार्च के दिन चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल रही है और इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई है। भारतीय टीम के 3 विकेट महज 30 रनों के स्कोर पर आउट हो गए हैं।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एक फ्लॉप खिलाड़ी को लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है और इसी वजह से इस खिलाड़ी को अब ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, यह खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह डीजर्व नहीं करता है और मैनेजमेंट की मेहरबानी की वजह से इस खिलाड़ी को मौका दिया जा रहा है।
इस खिलाड़ी के ऊपर मेहरबान है मैनेजमेंट
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया गया था तो उस वक्त एक खिलाड़ी के चयन के ऊपर सवाल खड़े जा रहे थे। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मैनेजमेंट के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कप्तानी कोटे की वजह से टीम इंडिया में मौका दिया गया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय थी कि, इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए।
फिर फेल हुए Team India के कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो इन्होंने कई आकर्षक शॉट्स खेले। लेकिन ये अपनी पारी को अंजाम देने में लगातार तीसरी मर्तबा असफल हुए हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। इन्हें काइल जेमिन्सन ने शॉर्ट मिड विकेट के फील्डर विल यंग के हाथों कैच कराया है।
शुरुआती 2 मैचों में हुए हैं फेल
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इस पूरे ही टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए फेल हुए हैं। इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने सिर्फ 20 रन बनाए थे और अब आखिरी मैच में इन्होंने महज 15 रन बनाए हैं। रोहित के समर्थक इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम में सर्जिकल स्ट्राइक, रिजवान के साथ इन 4-5 दिग्गजों की छुट्टी!