CT 2025
CT 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025) में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी के दिन बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और ऐसी संभावनाएं हैं कि टीम इंडिया आसानी के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लेगी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया गया है उसमें एक सुपर फ्लॉप खिलाड़ी को शामिल किया गया है। ये फ्लॉप खिलाड़ी इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025) में भारतीय टीम के लिए कहीं कमजोर कड़ी न साबित हो और इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम को हाथ धोना पड़े।

CT 2025 की प्लेइंग 11 का हिस्सा बना ये फ्लॉप खिलाड़ी

Harshit rana

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025) में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के मैदान में खेल रही है। इस मुकाबले के लिए मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में हर्षित राणा को मौका दिया गया है और इसी वजह से अब मैनेजमेंट को ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, हर्षित राणा को सिर्फ इस वजह से जगह दी गई है क्योंकि कोच गौतम गंभीर के साथ इनके रिलेशन बेहतर हैं। अगर गौतम गंभीर चाह लें तो भारतीय टीम से हमेशा के लिए इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

KKR कोटे से खेल रहे हैं हर्षित राणा?

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम से जुड़ने के पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए थे। केकेआर के लिए इन्होंने शानदार काम किया और टीम को तीसरी मर्तबा खिताब भी जिताया था। इसी दौरान इन्होंने हर्षित राणा के साथ काम किया था और उसके बाद से इन्हें लगातार भारतीय टीम में मौके दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर गंभीर न हों तो फिर हर्षित राणा को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

इस प्रकार के हैं ओडीआई में आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के ओडीआई करियर की तो इनका करियर अभी सिर्फ 4 मैचों का ही है। इन्होंने इस दौरान 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 21.28 की औसत और 6.47 की इकॉनमी रेट से कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT 2025) में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने एक विकेट अपने नाम कर लिया है।

इसे भी पढ़ें –भारतीय क्रिकेट इतिहास का जुगाड़ू नंबर 1 है ये खिलाड़ी, टीम में बने रहने के लिए हर नए कप्तान-कोच के साथ कर लेता सांठ गांठ 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...