Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी के दिन खेला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेटों से शानदार जीत अपने नाम कर अंक तालिका में बढ़त बनाई है। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भारत के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है मगर एक खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम के लिए फ्लॉप साबित हो रहा है। इस खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि यह खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह डीजर्व नहीं करता है और इसके साथ ही ये डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं होना चाहिए।

Champions Trophy में फेल हुआ यह बल्लेबाज

shreyas iyer

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था और इस मुकाबले में भारतीय टीम को 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। भारतीय टीम के जब 2 विकेट गिर चुके थे तो उस वक्त बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैदान में आए और सभी समर्थकों को इनसे बड़ी उम्मीदें थी। मगर सभी उम्मीदों पर इन्होंने पानी फेरने का काम किया और भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों में छोड़कर ये आउट हो गए।

अय्यर ने बनाए महज 15 रन

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बड़ी ही उम्मीदों के साथ मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था। लेकिन इन्होंने पहले ही मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी नाखुश कर दिया है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खेलते हुए अय्यर ने 17 गेदों का सामना करते हुए महज 15 रन बनाकर आउट हो गए और इस दौरान इन्होंने 2 चौके लगाए। अय्यर के फ्लॉप प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अगले मैच से इन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए।

इस प्रकार का है ओडीआई करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 66 ओडीआई मैचों की 61 पारियों में 47.58 की बेहतरीन औसत और 102.38 के स्ट्राइक रेट से 2617 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 20 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – दूसरा उन्मुक्त चंद बना ये क्रिकेटर, भारत को धोखा देकर अमेरिका की टीम से खेलने का किया फैसला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...