Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जब से अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है तब से ये अपनी मनमानी चला रहे हैं। इस समय भारतीय टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जो खिलाड़ी मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के करीबी हों। 6 फरवरी के दिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले ओडीआई मुकाबले की प्लेइंग 11 में भी इन्होंने दखल दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट को इन्होंने कहा था कि, एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जरूर से जरूर शामिल करें। सभी खेल प्रेमी अब कह रहे हैं कि, अब जब प्लेइंग 11 में भी अजित अगरकर (Ajit Agarkar) का दखल रहेगा तो फिर भारतीय टीम प्रदर्शन कैसे कर पाएगी।

इस खिलाड़ी की Ajit Agarkar ने करी सिफारिश

kl rahul

टीम इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी के दिन नागपुर के मैदान में खेला गया था और इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की सिफारिश का एक खिलाड़ी भी शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हुए केएल राहुल और अजित अगरकर के बीच संबंध बेहतर हैं और अगरकर ने ही यह कहा था कि, पहले मैच की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए।

बुरी तरह से फेल हुए केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से ठीक नहीं रहा है और ये भारतीय बल्लेबाजी क्रम की सबसे कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं। भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 9 गेदों में सिर्फ 2 रन बनाए थे और इस प्रदर्शन के बाद से ही इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। मीडिया में तो यहाँ तक कहा जा रहा है कि, इन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 78 मैचों की 73 पारियों में 48.35 की औसत और 87.38 की स्ट्राइक रेट से 2853 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 मर्तबा शतकीय और 18 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाबर आज़म पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सोशल मीडिया पर लगा रहे मदद की गुहार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...