टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और 5 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगली महत्वपूर्ण सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में खेलनी है और मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में एक फ्लॉप खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।
Team India के इस खिलाड़ी को मिलेगी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा पिछले कुछ समय से युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में प्रमुखता से शामिल किया जा रहा है और टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन इसी के साथ ही खबर आई है कि, चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में टीम इंडिया में रियान पराग को मौका दिया जा सकता है। रियान पराग पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म नजर ये हैं और इसी वजह से उनकी जगह के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
भारतीय टीम के लिए कर चुके हैं डेब्यू
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज रियान पराग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2024 में जिम्बाब्वे के दौरे में किया था। इसके बाद इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ खेला था और इस मैच में ये अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने में सफल हो पाए थे। इस मैच में गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 3 अहम विकेट अपने नाम किए थे और इसके अलावा इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 15 रनों का योगदान दिया था।
कुछ इस प्रकार का है डोमेस्टिक करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी रियान पराग के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 50 लिस्ट ए मैचों की 45 पारियों में 41.30 की बेहतरीन औसत और 102.66 के स्ट्राइक रेट से 1735 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 45 पारियों में 40.96 की औसत से 53 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – BGT के लिए एक बार फिर चुना जा सकती टीम इंडिया, इस बार शमी-पुजारा की एंट्री संभव! सिराज-पड्डीकल को होना पड़ेगा बाहर