IPL : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग का मुकाबला चल रहा है. इस लीग में एक से बढ़ कर एक रो नए और धाकड़ मुकाबले हो रहे हैं, वहीं इस लीग में कई टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं तो कई टीमें फैंस को निराश कर रही. शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम की सूची में दिल्ली की टीम का नाम आता है. दिल्ली की टीम इस सीजन शानदार मुकाबला खेल रही है. वहीं खबरों की माने तो आने वाले मुकाबले में टीम एक बड़ा बदलाव करते हुए नज़र आ सकती है. टीम एक धांसू खिलाड़ी को एंट्री दे सकती है.
गुजरात से होगा मुकाबला
दिल्ली की टीम को अपना अगला मुकाबला गुजरात के साथ खेलना है. गुजरात और दिल्ली के बीच मुक़ाबल शनिवार के दिन खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा, इस मैदान पर जम कर रन बरसने की उम्मीद लगाई जाती है. इसको देखते हुए दिल्ली की टीम इस मुकाबले में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. खबरों की माने तो दिल्ली की टीम अपने ओपनिंग यूनिट में बदलाव कर सकती है.
फाफ को मिलेगा मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के खिलाफ दिल्ली की टीम जीत के कारवां को बरकरार रखना चाहेगी. इसके लिए टीम में कई बड़े बदलाव संभव हैं. वहीं टीम ओपनिंग में जेक फ्रेजर को बैठा सकती है. उन्हें इस मुकाबले में मौका नहीं दिया जा सकता है. वहीं उनकी जगह टीम में चोट के बाद फाफ डू प्लेसिस वापसी कर सकते हैं. फाफ के वापिस आने से टीम को मजबूती मिलेगी. अभिषेक पोरेल के साथ फाफ एंट्री कर सकते हैं. वहीं उनके बाद करुण मैदान पर आ सकते हैं.
कैसे हैं फाफ के आंकड़े
बता दें इस सीजन फाफ ने दिल्ली के लिए कुल तीन ही मुकाबले खेले हैं. इन तीन मुकाबलों में उनके नाम हैदराबाद के खिलाफ एक अर्धशतकीय पारी भी है. इस सीजन उन्होंने तीन मुकाबले में 27.00 के एवरेज से 81 रन बनाए हैं. दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.76 का रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या फाफ गुजरात के खिलाफ मुकाबले में वापसी करते हैं या नहीं. या फिर उन्हें आगे और आराम दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL के बीच Prithvi Shaw की धमाकेदार वापसी, Mumbai की टीम की तरफ से उड़ाएंगे चौके-छक्के