आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जिस वजह से देश-विदेश हर जगह के खिलाड़ी इसमें खेलने के लिए पागल हुए रहते हैं। हालांकि सिर्फ इसके दुनिया की सबसे बड़ी लीग होने के वजह से नहीं बल्कि इसमें पैसे भी काफी ज्यादा मिलते हैं। इसी वजह से खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ जाता है।
कई खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में सिर्फ पैसे कमाने के इरादे से खेलते हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही प्लेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आईपीएल में सिर्फ और सिर्फ पैसों के लिए खेलता है। मगर कभी जी-जान से मेहनत नहीं करता।
सिर्फ पैसों के लिए खेलता है ये खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर्स में से एक ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं। मालूम हो कि मैक्सवेल ने साल 2012 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। मगर अभी तक उन्होंने एक-आद सीजन के अलावा बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं किया है।
वह आईपीएल में लगभग हमेशा फ्लॉप होते रहे हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन टॉप नॉच रहता है। इसके चलते उनपर आईपीएल (IPL) में जी जान से नहीं खेलने का आरोप लगते रहता है।
अब तक कमा चुके हैं 96.5 करोड़ रुपये
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर्स में से एक ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक आईपीएल ऑक्शन और रिटेंशन सभी की सैलरी मिलाकर 96.5 करोड़ रुपये कमाये हैं। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन (2012) में 1.05 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे। वहीं इस सीजन ऑक्शन में उन्हें 4.2 करोड़ रुपये मिले हैं।
लेकिन अब तक आईपीएल में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सिर्फ 45 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 24.74 की औसत से सिर्फ 2771 रन बनाए हैं। ज्ञात हो कि मैक्सी ने यह कारनामा 134 आईपीएल मैचों में किया है।
कुछ ऐसा है ग्लेन मैक्सवेल का क्रिकेट करियर
ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए 272 मैचों की 256 पारियों में कुल 6993 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31.78 की औसत के साथ रन बनाए हैं। उन्होंने 201* के बेस्ट स्कोर के साथ 10 शतक और 34 अर्धशतक भी जड़ा है। इसके अलावा उन्होंने 204 पारियों में 128 विकेट भी चटकाए हैं।