Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL में सिर्फ पैसा लूटने आता है ये विदेशी खिलाड़ी, शुरूआती मैचों में रहता हिट, फिर हो जाता फ्लॉप

This foreign player comes to IPL only to loot money, he is a hit in the initial matches, then becomes a flop

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल में खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है, क्योंकि इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को इसके जरिए अपना नाम बनाने के साथ ही साथ जेब भरने का भी मौका मिलता है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने नाम तो काफी बना लिया है। मगर अब आईपीएल के जरिए सिर्फ अपनी जेबें भरता है।

सिर्फ जेबें भरने आता है ये खिलाड़ी

glenn maxwell ipl 2025

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं। मालूम हो कि ग्लेन मैक्सवेल को मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। लेकिन अब वह अक्सर आईपीएल के शुरुआती मैचों में अच्छा करने के बाद लगातार फ्लॉप होते हैं, जिस वजह से उनपर सिर्फ पैसे लूटने का आरोप लगता है।

लास्ट सीजन हुए थे लगातार फ्लॉप

ग्लेन मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की ओर से खेलते हुए 10 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 52 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान वह सिर्फ 6 विकेट ले सके थे। यानी कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन निराश करने वाला था।

इस सीजन वह पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले हैं। पंजाब ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ऐसे में देखना होगा कि वह इस टीम की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या नहीं। मैक्सी के नाम आईपीएल में कुल 2771 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

कुछ ऐसा है मैक्सवेल का आईपीएल करियर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय बैटिंग ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 134 आईपीएल मैच खेले हैं और इन 134 आईपीएल मैचों की 129 पारियों में उनके बल्ले से 2771 रन निकले हैं। उन्होंने इस दौरान 24.74 की औसत और 156.73 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 95 के बेस्ट स्कोर के साथ 18 अर्धशतक जड़े हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस दौरान 37 बार बल्लेबाजों को पवेलियन भी पहुंचाया है। उनका बेस्ट स्पैल 15 रन देकर 2 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें: अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर के लिए खुले किस्मत के दरवाजे, LSG के बुमराह को स्क्वॉड में करेंगे रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!