IPL 2025

IPL 2025 : हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में जरूर खेलें. हर किसी का सपना होता है कि वह आईपीएल में खूब पैसे कमाए. आज आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया है, लेकिन आईपीएल में इस खिलाड़ी को जगह मिल गई. एक ओर जहां आईपीएल में बड़े से बड़े दिग्गज अनसोल्ड नजर आए तो वही इस खिलाड़ी ने अपनी किस्मत से आईपीएल में जगह पा लिया. आईए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी.

न्यूजीलैंड का है ये खिलाड़ी

IPL 2025

आईपीएल में बिक पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है, आईपीएल खेलने के लिए आपके बल्ले से तूफानी रन आने चाहिए. लेकिन इस युवा खिलाड़ी की किस्मत इतनी चमकदार निकली कि महज़ 22 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपना डेब्यू कर लिया. दरअसल इस खिलाड़ी ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी नहीं खेले है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह है न्यूजीलैंड के बेवन जैकब्स. जैकब्स एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और यह अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं. इनकी स्ट्राइक रेट देखकर हर कोई दंग रह गया.

मुंबई की टीम से खेलेगा मुकाबला

न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में अपने नाम किया, बता दें ये पहली बार नहीं है कि जैकब्स कोई लीग खेल रहे हैं इससे पहले भी एमआई अमीरात का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं जैकब्स ऑकलैंड क्रिकेट के लिए मुकाबला खेलते हैं. अगर बात करें उनके आंकड़ों की तो इन्होंने अब तक 20 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 32.53 की औसत से 453 रन बनाए हैं.

वहीं अगर बात इनकी स्ट्राइक रेट की करें तो इन्होंने 148.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अब देखने वाली बात होगी कि जैकब्स आईपीएल में क्या कुछ कमाल दिखा पाते हैं. क्या इनके बल्ले से रनों की बरसात होती है या फिर इनका बाला आईपीएल में आने के बाद शांत पड़ जाता है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता गंभीर का लाडला, बोला ‘मैं सिर्फ वनडे और IPL के लिए बना….’