भारतीय टी20 टीम के मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। गिल का फ्लॉप शो देख हर कोई हैरान परेशान है और लगातार उन्हें टीम से बाहर निकालने की बात कह रहा है। इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी काफी बड़ा बयान दिया है।
मोहम्मद कैफ ने कही यह बात

शुभमन गिल (Shubman Gill) के फ्लॉप शो से परेशान होकर मोहम्मद कैफ ने कहा कि गिल ने हर संभव कोशिश की है। मगर वो वह स्लिप में फंस रहे हैं और बड़े शॉट खेलने के लिए आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश में उनकी टाइमिंग सही नहीं बैठ रही है। कैफ का मानना है कि अब समय आ गया है कि उन्हें आराम दिया जाए और दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि संजू सैमसन एक शीर्ष खिलाड़ी हैं, और उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिला है। दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए, और पहले भी उप-कप्तान को टीम से बाहर किया जा चुका है। अगर गिल को बेंच पर बैठाकर किसी और को मौका देना टीम के हित में है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
बदलाव का समय आ गया है: मोहम्मद कैफ
45 साल के मोहम्मद कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोला कि बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने मैनेजमेन्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा, आपने जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया और सैमसन को लगातार मौके दिए बिना बेंच पर बिठाए रखा।
सैमसन ने पांच टी20 मैचों की पारियों में तीन शतक बनाए, जो एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। कुछ खिलाड़ी कुछ ही मैचों के लिए टीम में होते हैं, जबकि अन्य को इसलिए अधिक मौके दिए जाते हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि वे टीम में अपनी जगह पक्की कर लें। दबाव बढ़ गया है, और अब बदलाव का समय आ गया है।
🚨𝗞𝗮𝗶𝗳 𝗮𝗻𝗴𝗿𝘆 𝗼𝗻 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹🚨
Exclusive 🌟 ft. @ShubmanGill pic.twitter.com/C9hDDe9sXD
— Hitman 🇮🇳 Lover 🇮🇳 (@ILoveYouJanu68) December 13, 2025
यह भी पढ़ें: कब कहाँ और किस चैनल पर देखें मेंस बिग बैश लीग 2025-26, फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का इस तरह उठाए मजा
जुलाई 2024 से फ्लॉप चल रहे हैं Shubman Gill
26 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 35 मैचों की 35 पारियों में 841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 126 रनों का रहा है। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 28.03 और स्ट्राइक रेट 140.40 का है। गिल के बल्ले से लास्ट अर्धशतक जुलाई 2024 में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था।
उसके बाद से लगातार वह फ्लॉप होते चले आ रहे हैं। उसके बाद से उन्होंने एक भी बार 50 रन का आंकड़ा टच नहीं किया है या उसके आसपास नहीं पहुंचे हैं। साल 2025 में 14 पारियों में उन्होंने सिर्फ 263 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.90 और स्ट्राइक रेट 142.93 का रहा है। गिल इंडिया और इंडिया के बाहर हर जगह फ्लॉप रहे हैं।
FAQs
शुभमन गिल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: जियोस्टार से अलग होने की खबर को ICC ने बताया गलत, T20 World Cup की स्ट्रीमिंग को लेकर साफ की तस्वीर