आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हुए डेढ़ हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान अब तक एक से एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल का 18वां सीजन काफी उप्स एंड डाउन से भरा हुआ है। इसमें अब तक कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं। अब तक इस सीजन ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक एक टीम ने अपना कप्तान बदलने का फैसला कर लिया है, जिसे देख फैंस हैरान हैं। तो आइए जानते हैं कि वह टीम कौनसी है, जो अपना कप्तान बदलने जा रही है।
ये टीम बदल रही है अपना कप्तान
बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच जिस टीम ने अपना कप्तान बदलने का फैसला किया है वह टीम कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) है। मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन शुरुआती 3 मैचों में लीड करने की जिम्मेदारी रियान पराग (Riyan Parag) संभाल रहे थे। लेकिन अब वापस से संजू सैमसन (Sanju Samson) कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
संजू सैमसन कर सकते हैं फिर से कप्तानी
मालूम हो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले ही संजू सैमसन के हाथों में चोट लग गई थी, जिस वजह से वह अब तक बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलते नजर आ रहे थे और कप्तानी की भूमिका रियान पराग संभाल रहे थे। मगर अब वापस से वह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। ज्ञात हो कि राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बताया था कि रियान पराग को केवल तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अब जब आरआर ने अपने तीन मैच खेल लिए हैं, तो पराग की कप्तानी जा सकती है।
कुछ ऐसा रहा है राजस्थान का प्रदर्शन
बताते चलें कि इस आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। यह टीम तीन मुकाबले खेल चुकी है। लेकिन उसमें से इसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है। राजस्थान की टीम शुरुआती दो मैच हार अपना तीसरा मैच चेन्नई से जीत कर आ रही है।
अब यह टीम अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 अप्रैल को खेलेगी। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो देखना होगा कि इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा।