Vinod Kambli:

Vinod Kambli: भारत के मशहूर क्रिकेटर हमेशा चर्चा में रहे। वह कभी अपनी काबिलीयत क्रिकेट तो कभी अपने एल्कोहॉलिक व्यवहार के लिए। कभी वह शराब के लिए चर्चाओं में रहे तो अभी अपनी खराब तबियत के कारण। उनकी परिस्थिती ऐसी हो गई थी कि उनकी दशा देख कई क्रिकेटर ने उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है।

कांबली की ही तरह एक खिलाड़ी और है जिसके अपने करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं और उनकी परिस्थिती ऐसी है कि उनके पास खुद का खर्च निकालने तक के पैसे नहीं हैं। आईए जानते हैं उस क्रिकेटर के बारे में-

Vinod Kambli से भी बुरे दिन देख रहा ये दिग्गज क्रिकेटर

भारतीय पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी तबियत काफी खराब है और उनके पास खुद का ही इलाज कराने के पैसे नहीं है। उनकी ही तरह एक खिलाड़ी और है जिसके पास अपने लिए जूते खरीदने तक के पैसे नहीं है। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लू विंसेंट की हालत आज विनोंद कांबली से भी बुरी है। आज वह इस स्थिती में हैं कि उनके पास जूते और टाई खरीदने के पैसे तक नहीं है।

लाइफटाइम का लगा बैन

बता दें अपने डेब्यू मैच से ही सबको अपना दिवाना बनाने वाले लू विंसेंट पर बहुत कम उम्र में ही लाइफटाइम का बैन लग गया था। दरअसल विंसेंज पर 2014 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने विंसेंज पर मैच फिक्सिंग के कारण लाइफटाइम का बैन लगा दिया था। विंसेंट ने मैच फिक्सिंग में अपनी भागीदारी को खुद भी स्वीकारा। उन्होंने इस बात को माना कि वह मैच फिक्सिंग गिरोह का हिस्सा बन गए थे। हालांकि अब उनका यह बैन कम कर दिया गया है और उन्हें घरेलू मैच खेलने की इजाजत मिल गई है।

डिप्रेशन ने खत्म किया विंसेंट का करियर

लू विंसेंट ने कम उम्र में ही नाम और शोहरत का स्वाद चख लिया था। वह उसे संभान नहीं सके और डिप्रेशन का शिकार हो गए। लू विंसेंट ने बताया था कि वह बचपन से ही बहुत अकेले थे जिस कारण वह फिक्सिंग की राह पर चल पड़े। उनका कहना है कि जिस समय वह बड़ा नाम बन रहे थे उस वक्त वह प्रोफेशन प्लेयर बनने के लिए मानसिक रूप से बिलकुल तैयार नहीं थे जिस कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गए।

अपने डेब्यू मैच में ही जड़ा था शतक

लू विंसेंट ने अपने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ के सबको हैरान कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने अपने आखिरी होम मैच में 224 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 2000 में डेब्यू किया किया था, और महज 29 की उम्र में उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का अंत हो गया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 23 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले RCB के कप्तान को लेकर सुलझी गुत्थी, इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘हाँ मैं कप्तानी के लिए तैयार…’