India vs Englnad T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लिश टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से अभी तक कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे चुके हैं। लेकिन एक दिग्गज खिलाड़ी अभी भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका है और वह पूरी सीरीज प्लेइंग 11 से बाहर ही रह सकता है।
यह खिलाड़ी रह सकता है प्लेइंग 11 से बाहर
दरअसल, हम जिस दिग्गज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। मालूम हो कि शमी को साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है। लेकिन उनका इंग्लैंड के खिलाफ खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौक़ा
बता दें कि भारतीय टी20 टीम इस समय करंट प्लेइंग 11 के साथ लगातार जीत दर्ज कर रही है, जिस वजह से हेड कोच गौतम गंभीर शायद ही मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएंगे। मालूम हो कि इस समय बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भारत के लिए सभी टी20 मुकाबले खेलते दिखाई दे रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी लाजवाब है।
वह इस समय भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यही नहीं बल्कि शमी का टी20 में रिकॉर्ड भी कुछ ख़ास नहीं रहा है, जिस वजह से भी उनका खेलना मुश्किल है। हालांकि अगर शमी को किसी कारणवश आगे के मैचों में मौका दिया जाए तो इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बताते चलें कि इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी, चौथा मैच 31 जनवरी और पांचवां मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
अंतिम 3 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और रमनदीप सिंह।