Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया छोड़ने के लिए तैयार हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी! विदेशी मुल्क से इंटरनेशनल खेलने के ऑफर को नहीं करेगा मना

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक-दो मैच भले ही टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं, लेकिन लंबे समय से वे टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मौका नहीं पा रहे हैं। वहीं, कई सारे ऐसे क्रिकेटर है, जो भारत छोड़कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलने के लिए निकल गए हैं। इसमें से टीम इंडिया के उन्मुक्त चंद (Unmukt Cand), सौरभ नेत्रवलकर जैसे कई सारे क्रिकेटर शामिल हैं।

Team India छोड़ सकता है यह भारतीय खिलाड़ी

Prithavi Shaw

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलने वाले पृथ्वी शॉ को लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। शॉ ने घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार रन बनाए हैं, इसके बावजूद भी टीम इंडिया में उनका चयन नहीं होता और उनको नजरअंदाज किया जाता है। पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 25 जुलाई 2021 में खेला था और इसके बाद उन्हें कभी भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। ऐसे में पृथ्वी शॉ को किसी दूसरे देश के खेलने का ऑफर मिलता है, तो टीम इंडिया के बजाय वे दूसरे देश से खेल सकते हैं।

इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं Pritvi Shaw

पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में रॉयल वनडे कप का हिस्सा हैं। वह नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले, पिछले साल भी शॉ इसी टीम का हिस्सा थे, हालांकि, वे पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे और घुटने की चोट के कारण वापस आ गए थे। पिछले साल  शॉ का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने नॉटिंघम के लिए चार पारियों में 429 रन बनाए। जिसमें समरसेट के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 153 गेंदों में 244 रन की पारी शामिल थी, जो इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

शॉ ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए खेला था, और चोटों, खराब फॉर्म और अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर हो गए। आईपीएल 2024 में औसत खेल के बाद वह वापसी की राह पर हैं जहां उन्होंने आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया था। ऐसे में अगर इस साल शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं होती है और इंग्लैंड की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए कहती है, तो वें इंग्लैंड के लिए खेल सकते हैं।

इस साल शानदार फॉर्म में हैं शॉ

इस साल पृथ्वी शॉ ने अपने पहले दो मैचों में 9 और 40 के स्कोर के बाद, पिछली तीन पारियों में 76, 97 और 72 रन बना चुके हैं और यह सभी स्कोर 120 से अधिक के स्ट्राइक रेट से आए हैं। हाल ही में शॉ ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन की पारी खेली। ऐसे में शॉ अगर लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे खुल सकते हैं और गौतम गंभीर उन्हें मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 खिलाड़ियों को किया रिलीज, इन 12 खिलाड़ी को किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!