Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगर टीम इंडिया (Team India) इस टेस्ट मैच को भी हार जाती है तो वह सीरीज को 3-0 से गंवा बैठेगी।
टीम इंडिया यह सीरीज जीतेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन उससे पहले आई खबर के अनुसार यह टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी के लिए आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है और वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अंदाज में ही क्रिकेट से विदाई ले सकता है।
Sachin Tendulkar के अंदाज में विदाई ले सकता है यह खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार मिलने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी ज्यादा दुःखी हैं, जिस वजह से उन्होंने टेस्ट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। खबरों की मानें तो वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अंदाज में ही विदाई ले सकते हैं। मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इसी मैदान पर साल 2013 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
1 नवंबर से शुरू होगा तीसरा टेस्ट मैच
मालूम हो कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित शर्मा वाकई इस मैच के साथ ही संन्यास का ऐलान कर देंगे या फिर नहीं। हालांकि रोहित के संन्यास लेने के आसार न के बराबर हैं, क्योंकि हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह दी है। लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि बीते कई मैचों से उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है और उनकी कप्तानी भी कुछ खास नहीं रही है।