Test : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, पर टीम को पांच-पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं। उन्हें पांचवा और आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाना है, जोकि 31 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं इन सभी के बीच अगले टेस्ट मुकाबले से फॉर्म में चल रहा ओपनिंग बल्लेबाज बाहर हो गया और अब ये बल्लेबाज मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगा, जिसके कारण टीम को बड़ा झटका लगा है।
सभी को ही इस ओपनर बल्लेबाज से खूब उम्मीद थी, लेकिन ये ओपनर बल्लेबाज टीम से बाहर हो गया है और अब अगले टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी करता हुआ नहीं दिखने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर और क्यों नहीं खेल पाएगा टेस्ट मुकाबला।
कब होगा मुकाबला
एक ओर जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भी जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जिम्बाब्वे दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम को दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। पहला टेस्ट मुकाबला 30 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, तो वहीं दूसरा मुकाबला 7 अगस्त से शुरू होगा।
इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें ये दोनों ही मुकाबले जिम्बाब्वे के मैदान में खेले जाएंगे। इससे पहले जिम्बाब्वे में ही न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच ट्राई सीरीज खेली गई। इस सीरीज को न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नाम किया।
टॉम लैथम हुए बाहर
वहीं जिम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा। दरअसल न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टॉम लैथम पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। टॉम लैथम शोल्डर इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। बता दें लैथम एक महीना पहले T20 मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे।
वहीं वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। यही वजह है कि उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि अगले टेस्ट मुकाबले से वो टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 बल्लेबाज 3 विकेटकीपर, 5 ऑलराउंडर और 2 स्पिनर, अफ्रीका के खिलाफ 30 तारीख से होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल
सेंटनर बने नए कप्तान
वहीं आपको बता दें लैथम की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड बोर्ड ने इस टीम की कमान व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान मिचेल सेंटनर के हाथों में सौंपी है। सेंटनर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में वो न्यूजीलैंड की टीम के 32वें टेस्ट कप्तान बने हैं।
अगर सेंटनर के आंकड़ों को देखें, तो उन्होंने अब तक कुल 30 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 51 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 2.83 की इकॉनमी से 74 विकेट हैं। उनका औसत 34.13 का है। वहीं बल्लेबाजी की बात करें, तो उन्होंने कुल 43 मुकाबले में बल्लेबाजी की है, जिसमें 26 की औसत से उन्होंने 1067 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: 11 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम, 15 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजी करने वालों को मौका