IND vs BAN

भारतीय: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है और इसके पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने जीत दर्ज की. हालाँकि, दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है.

दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक ऑलराउंडर को मौका दे सकते हैं. पहले मैच में भारतीय टीम के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और अब आखिरी मैच में भी एक नए खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.

यह भारतीय ऑलराउंडर कर सकता है डेब्यू

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) हैं.

हर्षित एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी. हालाँकि, वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और कई मौकों पर इस खिलाड़ी ने ऐसा करके दिखाया है. उनके नाम पर फर्स्ट कलास क्रिकेट में एक शतक भी दर्ज है और वे बड़े शॉट्स भी खेल सकते हैं.

Harshit Rana

हर्षित राणा का बल्लेबाजी में प्रदर्शन

अगर राणा के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक अपने करियर में 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 की औसत के साथ 410 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है.

इसके अलावा इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी शानदार कार्य किया है और इन 9 मैचों में 36 विकेट अपने नाम किये हैं. ऐसे में हर्षित को कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम गंभीर मौका दे सकते हैं और राणा टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

पहले मैच में 2 खिलाड़ियों ने किया था डेब्यू

रविवार को ग्वालियर में खेले गए मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था. दरअसल, युवा हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी इस मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दिए.

उनके अलावा आईपीएल 2024 में अपनी गति से सनसनी मचाने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इसी मुकाबले के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और इस मैच में उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: जिसे कोई रणजी भी ना खिलाए, उसे अपनी जिद से कोच गंभीर ने खिला दी बांग्लादेश टी20 सीरीज