Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी ट्रॉफी के बीच इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, पूरे क्रिकेट जगत के होश उड़ाते हुए 58 गेंदों पर ठोके 256 रन

Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के संस्करण के बीच में मुकाबले खेले जा रहे है. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जैसे बड़े मेगा टूर्नामेंट के बीच में एक भारतीय बल्लेबाज ने मैदान पर कोहराम मचाते हुए मात्र 58 गेंदों पर 256 रन ठोक दिए है. जिस कारण से अब भारतीय क्रिकेट में केवल इस भारतीय बल्लेबाज की ही चर्चा हो रही है.

रणजी के बीच कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में यशवर्धन दलाल ने खेली 426 रनों की पारी

Ranji Trophy

भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले के साथ- साथ एज लेवल क्रिकेट में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट के भी मुकाबले खेले जा रहे है. अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा के युवा बल्लेबाज यशवर्धन दलाल (Yashvardhan Dalal) ने इतिहास रचते हुए 426 रनों की पारी खेली है. मुंबई (Mumbai) के खिलाफ हुए मुकाबले में यशवर्धन दलाल ने 463 गेंदों पर नाबाद 426 रन कूट दिए.

मात्र 58 गेंदों पर यशवर्धन दलाल में ठोके 256 रन

एज लेवल क्रिकेट में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट में हरियाणा से खेलते हुए मात्र 58 गेंदों पर 256 रनों की पारी खेली. यशवर्धन दलाल (Yashvardhan Dalal) ने अपनी 426 रनों की पारी में बाउंड्री की मदद 46 चौके और 12 छक्के लगाते हुए 256 रन ठोके थे. अपनी 426 रनों की पारी में यशवर्धन दलाल ने मुंबई के गेंदबाजों की खूब कुटाई की.

यशवर्धन दलाल बन सकते है आईपीएल का हिस्सा

हरियाणा के भारतीय बल्लेबाज यशवर्धन दलाल (Yashvardhan Dalal) ने जिस तरह से कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि यशवर्धन दलाल को आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में भी कोई फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ सकती है.

यह भी पढ़े: RCB में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की हुई होमकमिंग, अब यह तीनों विराट कोहली को पहली बार जीताएंगे IPL ट्रॉफी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!