Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले चेन्नई में कैंप लगाकर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है. वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के मुकाबले खेले जा रहे है. दलीप ट्रॉफी के समाप्त होने के बाद घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का टूर्नामेंट शुरू होगा.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर से होनी है लेकिन उससे पहले हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर दुनिया हिला दी है.

Advertisment
Advertisment

1985 रणजी सीजन में रवि शास्त्री ने एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के

Ranji Trophy

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने साल 1985 में रणजी ट्रॉफी सीजन में बड़ौदा के खिलाफ हुए मुकाबले में विरोधी टीम के लेफ्ट हैंड स्पिनर तिलक राज (Tilak Raj) के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की कारनामे को करने के बाद पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे जिन्होने किसी भी क्रिकेट के फॉर्मेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. रवि शास्त्री की बात करे तो उन्होंने मात्र 30 वर्ष की उम्र में संन्यास ले लिया था.

रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा शानदार

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की बात करें तो उन्हे साल 2017 में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में चुना गया था. उनकी कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए टेस्ट मैच में 2-2 बार जीत अर्जित की थी. वहीं वर्ल्ड कप 2019 में रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

कुछ ऐसा रहा है रवि शास्त्री का इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैचों में 11 शतकों की मदद से 3830 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए टेस्ट मैचों में 151 विकेट भी अपने नाम किए हैं. वहीं, टीम इंडिया के लिए खेले 150 वनडे मैचों में उन्होंने 3108 रन बनाए थे और 129 विकेट हासिल किए थे. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान हर एक नंबर पर बल्लेबाजी की है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, MI-DC-RCB-RR से 2-2 खिलाड़ियों की एंट्री, गंभीर ने KKR खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका