Indian Batsman

Indian Batsman: 23 जनवरी से भारत में रणजी ट्रॉफी का आगाज होने वाला है, इस साल रणजी ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी अपनी उपस्थिती दर्ज कराएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस बार काफी लंबे अर्से बाद रणजी ट्रॉफी में शिरकत करेंगे।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में कई ऐसी पारियां दर्ज हैं, जिनमें खिलाड़ियों ने धमाल मचाते हुए 443 रनों की पारी खेली है। इस भारतीय बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलते हुए ब्रेन लारा को टक्कर दी थी। तो आईए जानते हैं उनकी इस पारी के बारे में-

443 रनों की खेली धमाकेदार पारी

भारत के महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट में से एक रणजी  ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने अपना नाम रौशन किया है। साल 1948 के रणजी ट्रॉफी में ऐसा ही कुछ हुआ, भारत के स्टार फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बल्लेबाज भाऊसाहेब बाबासाहेब निम्बालकर ने घरेलू क्रिकेट में ऐसी तूफानी पारी खेली जिसे देख सब हैरान हो गए थे। उन्होंने महाराष्ट्र केलिए खेलते  हुए 443 रनों की पारी खेल डाली थी। इस पारी में भाऊसाहेब ने विपक्षी गेंदबाजों को 49 चौके और 1 छक्के मैरे थे।

6,6,6,6,6,4,4,4,4,4..,' रणजी में इस भारतीय बल्लेबाज ने किया लारा जैसा कारनामा, 443 रन की धमाकेदार पारी से दुनिया को चौंकाया 1

जानिए क्या था मैच का हाल

साल 1948 में घरेलू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र और काठियावाड़ की टीम के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें काठियावाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 238 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 826 रन बनाए और मुकाबले को एकतरफा अपने नाम किया। इस मैच में महाराष्ट्र ने काठीयावाड़ के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था।

  भाऊसाहेब का क्रिकेट करियर

भारतीय क्रिकेटर भाऊसाहेब बाबासाहेब निम्बालकर ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा दिया था। उन्होंने अपने करियर में केवल घरेलू मैच में ही खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज भाऊसाहेब ने अपने करियर को 80 घरेलू मैच खेले हैं। जिममें उन्होंमे 47.93 की औसत से 4841 रन बनाए हैं। जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 443 रनों का है। भाऊसाहेब ने अपने करियर में 12 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी! नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच, ये खतरनाक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस