Indian Batsman: IPL 2025 कुछ खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हुआ है। वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे वह यहां पर अपने प्रदर्शन के आधार पर टी20 टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) के आईपीएल में प्रचंड अवतार में रन बनाने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल है। कोच गौतम गंभीर इसके बावजूद उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं देंगे। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
IPL 2025 प्रचंड फॉर्म में चल रहा ये Indian Batsman
दरअसल यहां पर किसी और की नहीं बल्कि भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात रही है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 11 मैच में 50.62 की औसत से 405 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए हैं। इस दौरान उनका सबसे हाइएस्ट स्कोर 97 रनों का रहा है।
अय्यर के इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अब उनकी टी20 टीम में वापसी हो सकती है लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अय्यर इस सीजन ना केवल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्कि शानदार कप्तानी भी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है।
यह भी पढ़ें: टुक-टुक कर अपनी टीम को प्लेऑफ़ से बाहर करवा गया ये कप्तान, मालिकों ने संन्यास की उम्र में सौप दी थी कैप्टेंसी
कोच गंभीर नहीं देंगे टी20 टीम में वापसी का मौका
अच्छे प्रदर्शन के बाद भी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वापसी का मौका नहीं देंगे। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में उनकी जगह ही नहीं बनती है। टी20 टीम में पहली ही तेज खेलने वाले युवाओं ने अपनी जगह पक्की कर रखी है। कोच के लिए ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्माी और यशस्वी जायसवाल को बाहर करना मुश्किल है। दोनो बल्लेबाज तूफानी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं और अय्र के बारे में यह सोच बनी हुई है कि वह टी20 में आज की जरूरत के अनुसाल बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।
उसके बाद अगर फर्स्ट डाउन की बात की जाए तो शुभमन गिल मौजूद हैं। गिल भी शानदार फॉर्म में हैं। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए आएंगे। इन सभी खिलाड़ियों के रहते अय्यर का टी20 टीम में शामिल होना मुश्किल है। अभी बीसीसीआई को एशिया कप के लिए भारत की टीम चयनित करनी है। जिसके लिए बोर्ड आईपीएल 2025 के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करेगी।
2023 में खेला था आखिरी टी20 मैच
बता दें श्रेयस अय्यर को 2023 के बाद से टी20 फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2023 दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने इस मैच में भी अर्धशतक जड़ा था। अय्यर ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए थे जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
अगर अय्यर के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 51 मैच में 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 8 अर्धशतक आए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के नाम किये घोषित, सिर्फ इस विकेटकीपर को मिला मौका