Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अब नए-नए टैलेंट उभरकर आ रहे हैं जिनमें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स को पीछे छोड़कर आगे निकने की क्षमता है या जिनकी तुलना पूर्व क्रिकेटरों से होती है।
जी हां आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनकी तुलना आज के समय में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से की जाती है। लेकिन प्रदर्शन के आधार पर वह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलने के लायक भी नहीं हैं।
एक्सपर्ट का मानना अगला सचिन है ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तुलना कुछ दिग्गज क्रिकेट, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से करते हैं। उनका मानना है कि गिल के अंदर सचिन जैसी बल्लेबाजी क्षमता है। अगर वह ऐसे ही अपनी योग्यताओं को निखारते रहे तो वह एक दिन सचिन के जितना ही नाम कमा सकते हैं। गिल जब शुरु में टीम इंडिया में आए थे तब उन्हें सचिन की छवी कहा जाता था। जिस कारण शुभमन को लगातार खराब फॉर्म के कारण भी टीम में मौका दिया गया।
शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन
अगर गिल के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में जगह दी गई थी। लेकिन गिल उसका फायदा नहीं उठा सके और उस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। गिल ने BGT की 5 पारियों में केवल 18.6 की औसत से 93 रन ही बनाए हैं। सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप करके गिल को टीम में जगह दी ताकि वह टीम के लिए बड़ा स्कोर सके लेकिन गिल उसमें भी नाकाम रहे। इन पारियों में गिल ने एक भी पारी में 40 का आंकड़ा पार नहीं किया है।
क्या चैंपिंयस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे गिल
शुभमन गिल का हालिया टेस्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में मौका मिलना मुश्किल दिखाई पड़ा रहा है। हालांकि चैंपयंस ट्रॉफी में गिल का चयनित होना उनके इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन पर आधारित है। अगर वह इंग्लैंड सीरीज में फॉर्म में नहीं रहे या उनके बल्ले से रन नहीं निकला तो चैंपियंस ट्रॉफी से उनकी छुट्टी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 657 विकेट लेने वाले इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया से चल रहा था नजरंदाज