अक्सर आपने फिल्म और राजनीती की दुनिया में पक्षपात देखा होगा। लेकिन क्रिकेट में ही ऐसा देखने को मिलता है। खासकर के भारतीय क्रिकेट में इसके क्या ही कहने। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लगातार फ्लॉप होता रहता है। मगर इसके बावजूद टीम का हिस्सा बना हुआ है। उसके फ्लॉप होने की वजह से फैंस उसे रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं।
इस खिलाड़ी को BCCI देती है लगातार मौक़ा
बता दें कि जिस खिलाड़ी को बीसीसीआई फ्लॉप होने के बाद भी लगातार मौके देती है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं। मालूम हो कि केएल के बल्ले से साल 2016 के बाद से भारत में एक भी टेस्ट शतक नहीं आया है। वहीं वनडे में उन्होंने लास्ट शतक 2023 में लगाया था। टी20 में भी वह भारत में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।
वहीं आखिरी बार भारत या बाहर कहीं भी उनके बल्ले से शतक में 2023 में ही आया था। उसके बाद से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। मगर फिर भी टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
लास्ट 12 पारियों में सिर्फ 266 रन बना सके हैं राहुल
मालूम हो कि केएल राहुल ने अपने अंतिम 12 पारियों में सिर्फ 266 रन बनाया है। इस दौरान वह केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से ड्राप नहीं किया गया है। फैंस की मानें तो उनका बीसीसीआई के साथ कुछ अनोखा रिश्ता है, जिस वजह से उन्हें ड्राप नहीं किया जाता है। ज्ञात हो कि राहुल ने साल 2014 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था और तब से वह लगातार इस टीम के लिए खेलते दिखाई दे रहे हैं।
कुछ ऐसा है राहुल का करियर
32 वर्षीय केएल राहुल ने अब तक भारत के लिए कुल 212 मैच खेले हैं, जिसकी 245 पारियों में उन्होंने 38.83 की औसत और 75.92 की स्ट्राइक रेट से 8466 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 199 के बेस्ट स्कोर के साथ 17 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने टेस्ट में 3257, वनडे में 2944 और टी20 में 2265 रन बनाए हैं।