जब भी कोई खिलाड़ी लगातार मैचों में फ्लॉप होता है तो बीसीसीआई (BCCI) बिना किसी देरी उसे टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा देती है। लेकिन मौजूदा इंडियन टी20 टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी शामिल है, जो लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं और वह आगे भी कब तक टिका रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। तो आइए जान लेते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
इस खिलाड़ी की हो रही है बात
दरअसल, लगातार मैचों में फ्लॉप होने के बाद भी जो खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की किए बैठा है वह कोई और नहीं बल्कि खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अंतिम अर्धशतक कब आया था यह भी किसी फैन को अच्छे से याद नहीं होगा, क्योंकि उस अर्धशतक को लमसम 2 साल होने जा रहे हैं। सूर्या के बल्ले से अंतिम अर्धशतक साल 2024 में आया था।
साल 2024 से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं Suryakumar Yadav

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। सूर्या कप्तान बने और इंडिया लगातार जीत रही है। लेकिन सूर्या के बल्ले से रन आने का नाम नहीं ले रहे।
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद केवल दो अर्धशतक जड़े हैं और यह दोनों अर्थशतक उन्होंने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के कुछ ही मैचों बाद जड़ दिए थे। मगर उसके बाद से उन्होंने एक भी बार बेहतरीन पारी नहीं खेली है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो टीम से निकाला जा रहा है और न ही कप्तानी ली जा रही है।
When Suryakumar Yadav Smashed his last T20I fifty
– Shreyas Iyer was Contractless
– Ishan Kishan was forgotten
– Shubman Gill was loved by many
– Rohit and Virat were playing Tests
– No one knows about Vaibhav Suryavanshi
– and many more continue in comments 😭 pic.twitter.com/tL6d2aBm99— Aryan. (@mishraa2505) January 23, 2026
यह भी पढ़ें: टूट गई युजवेंद्र चहल और आरजे महावेश की दोस्ती, एक-दूसरे संग किया ये काम
कप्तान बनने के बाद से लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
दरअसल, लगभग हर खिलाड़ी के करियर में एक ऐसा फेज जरूर आता है, जिसमें वह लगातार फ्लॉप होता चला जाता है और कुछ इसी फेज से गुजर रहे हैं सूर्यकुमार यादव। लेकिन सूर्या का फेज कप्तान बनने के बाद शुरू हुआ है, जिसके वजह से ऐसा शक जताया जा रहा है कि वह कप्तानी के प्रेशर में नहीं खेल पा रहे हैं।
अब तक सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान कुल 39 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 36 पारियों में उन्होंने महज 780 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.63 और स्ट्राइक रेट 150.87 का है। जबकि बतौर बल्लेबाज वह करीब 43.40 की औसत और 168.17 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे। कप्तान बनने के बाद से सूर्या ने 36 में पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर 100 रनों का आ रहा है।
कुछ ऐसा है ओवरऑल रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने ओवरऑल 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 94 पारियों में 2820 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 35.25 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 117 के बेस्ट स्कोर के साथ चार शतक और 21 अर्धशतक आए हैं। उन्होंने 255 चौके और 156 छक्के जड़े हैं।
FAQs
सूर्यकुमार यादव ने कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. रणजी में सरफराज खान का कोहराम, 227 रन की खेल डाली विस्फोटक पारी, उड़ा डाले 19 चौके 9 छक्के