This Indian batsman likes to hit sixes more than fours, can make ODI debut directly in Champions Trophy instead of Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस सीरीज में रोहित ने शुरूआती दोनों पारियों में काफी निराश किया है। हालांकि सिर्फ इसी सीरीज में नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से हर सीरीज में वह फैंस को निराश करते आए हैं।

इस वजह से अब उनके संन्यास की ख़बरें आने लगी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तो वही जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

आउट ऑफ़ फॉर्म होने की वजह से संन्यास कर सकते हैं रोहित

Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते 12 पारियों में महज एक बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद से ही वह आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं और उनके खराब फॉर्म के चलते भारत को कई मैचों में शर्मनाक हार मिली है। सबसे पहले भारत को श्रीलंका से वनडे सीरीज और फिर न्यूज़ीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

इसी कड़ी में अब भारत को ऑस्ट्रेलिया से भी टेस्ट सीरीज हारनी पड़ सकती है। ऐसे में रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका

22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने बीते साल टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया था और महज 1.5 साल में उन्होंने अपने बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। यशस्वी ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सचमुच इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं तो यशस्वी सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसा है यशस्वी का क्रिकेट करियर

यशस्वी ने अब तक भारत की ओर से 16 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 1592 रन बनाए हैं। इसके अलावा 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 723 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट के 32 मैचों में उन्होंने 1511 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 53.96 की औसत से खेलते हुए रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,4,4… विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में आया था ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान, 220 रन की ऐतिहासिक पारी से हिलाई दुनिया