T20: क्रिकेट अनिश्चिताओं का गेम है। यहां पर हर दिन नए रिकॉर्र बनते हैं जोकि आगे चलकर किसी क्रिकेटर द्वारा टूट जाता है। लेकिन T20 के फॉर्मेट में एक ऐसा अजूबा देखने के मिला है जोकि लगभग असंभ ही है।
दरअसल T20 में एक भारतीय बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने उस पारी में 39 छक्के और 14 चौके जड़े थे। इस बल्लेबाज की आंधी में किसी भी गेंदबाज का कोई भी पैतरा काम नहीं आया।
T20 में बल्लेबाज ने जड़ा तिहरा शतक
दरअसल यह साल 2017 की बात की है जब भारत के बल्लेबाज मोहित अहलावत (Mohit Ahlawat) ने एक लोकल मैच में तिहरा शतक रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने यह कारनामा 7 फरवरी 2017 को किया था। इस दिन मावी इलेवन और फ्रेंड्स इलेवन के बीच दिल्ली में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला गया था, जिसमें मोहित ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 72 गेंदों में 300 रन जडे़ थे।
T20 में जड़े 39 छक्के-14 चौके
मोहित ने इस मैच में इतिहास रचते हुए तूफानी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 39 छक्के और 14 चौके जड़े हैं। मोहित ने फ्रेंड्स इलेवन के खिलाफ केवल बाउंड्री से ही 234 रन बनाए थे। मावी इलेवन ने मोहित की इस आक्रामक पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 416 जोड़े। इसके जवाब में उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम केवल 200 रन ही बना सकी। मावी ने 216 रनों से मैच को अपने नाम किया।
दिल्ली के खेल चुके हैं रणजी
बता दें टी20 में इतिहास रचने वाले बल्लेबाज मोहित अहलावत दिल्ली टीम के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला भी खेल चुके हैं। लेकिन अब मोहित गुमनामी की जिगहगी जी रहे हैं । उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली थी लेकिन पारिवारीक परेशानी के कारण उन्हें यह छोड़ना पड़ा। बता दें मोहित ने साल 2015 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 67 घरेलु मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 1714 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: CSK के टीम स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, MI के स्टार प्लेयर को मिड सीजन दिया मौका