Posted inक्रिकेट न्यूज़

6,6,6,6,6,6….. इस भारतीय बल्लेबाज ने 327 गेंद पर खेली 1009 रन की पारी, लगाए 59 छक्के, 129 चौके

भारत
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन खेल दिखा रही है और भारतीय टीम ने पिछले कुछ अरसों से बेहतरीन खेल दिखाया है। भारतीय टीम के इसी प्रदर्शन को देखने के बाद सभी लोगों को यही लगता है कि, भारतीय टीम से कोई भी टीम आसानी से नहीं जीत पाएगी। इस अविजित अभियान में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा है। इन दिनों एक ऐसा ही बल्लेबाज सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जिसने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस आक्रमक पारी को खेलने के बाद यह खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन गया था और कहा जा रहा था कि, ये टीम क्रिकेट में अपना नाम रोशन करेगा।

इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाए एक पारी में 1009 रन

6,6,6,6,6,6..... इस भारतीय बल्लेबाज ने 327 गेंद पर खेली 1009 रन की पारी, लगाए 59 छक्के, 129 चौके 1

इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस भारतीय खिलाड़ी के नाम की चर्चा की जा रही है वह खिलाड़ी एक पारी के बाद ही गायब हो गया। इस खिलाड़ी का नाम है प्रणव धनावडे और इस खिलाड़ी यह पारी स्कूल लेवल के टूर्नामेंट में खेली थी। प्रणव धनावडे ने इस पारी के दौरान 327 गेदों का सामना करते हुए 129 चौकों और 59 शानदार छक्कों की मदद से 1009 रन बनाए थे। यह पारी खेलकर प्रणव धनावडे मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें मुंबई के स्कूल लेवल टूर्नामेंट भंडारी कप में केजी गांधी इंग्लिश स्कूल और आर्या गुरकुल के दरमियान 2016 में खेला गया था। इस मैच में आर्या गुरकुल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्या गुरकुल की टीम महज 31 रनों पर धराशायी हो गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी के दौरान केजी गांधी इंग्लिश स्कूल ने 1465 रनों पर 3 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में आर्या गुरकुल की टीम 52 रनों पर सिमट गई और इस मैच को केजी गांधी इंग्लिश स्कूल ने पारी और 1382 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

गायब हो गए बल्लेबाज प्रणव धनावडे

प्रणव धनावडे ने जब 1009 रनों की पारी खेली थी तो इसके बाद इन्हें अगला सुपर स्टार कहा जा रहा है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि, प्रणव धनावडे इसके बाद गायब ही हो गए। आज भी क्रिकेट के कुछ जानकार कहते हैं कि, ये पारी बेहद ही शानदार पारी थी और ऐसी पारी कभी दोबारा नहीं खेली गई है।

इसे भी पढ़ें – IND VS BAN: गंभीर तो नींद निकाल रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित की इस चाल से मात्र 149 पर OUT हुई बांग्लादेश, अब जीत की दहलीज पर भारत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!