INDIA: भारतीय टीम इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में जारी विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले और गेंद से कमाल दिखा रहे है.
इसी बीच हम आपको भारत के मूल के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के बजाए दूसरे देश से खेलते हुए अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. उस भारतीय बल्लेबाज ने एक टी20 मुकाबले में 144 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को एकतरफ़ा मुकाबला जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
एस्तोनिया से खेलते हुए साहिल चौहान ने जड़े थे 144 रन
साल 2024 में हुए एक टी20 मुकाबले में भारतीय मूल के खिलाड़ी साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने एस्तोनिया से खेलते हुए एक इन्टेरशनल मुकाबले में 41 गेंदों पर नाबाद 144 रनों की पारी खेली थी. अपनी उस 144 रनों की पारी में साहिल चौहान ने 6 चौके के साथ- साथ 18 छक्के लगाए थे. साहिल चौहान (Sahil Chauhan) की पारी की बात करें तो उन्होंने इस पारी में 24 गेंदों पर 18 छक्के और 6 चौके की मदद से 132 रन ठोक दिए थे. साहिल चौहान के द्वारा खेली गई इस पारी के बदौलत ही एस्तोनिया ने मुकाबले में 6 विकेट से जीत अर्जित की थी.
एस्तोनिया और सायप्रस के बीच हुए मुकाबले का कुछ ऐसा था हाल
साल 2024 में हुए एस्तोनिया और सायप्रस के बीच हुए मुकाबले में सायप्रस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुसकान पर 191 रन बनाए थे. जिसके जवाब में एस्तोनिया की टीम की तरफ से साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने 144 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को मुकाबले में 6 विकेट से जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई.
साहिल चौहान के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
32 वर्षीय साहिल चौहान (Sahil Chauhan) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 13 मुकाबले खेले है. इन 13 टी20 मुकाबले में साहिल चौहान ने 54.57 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 382 रन बनाए है.