This Indian batsman will score zero runs in the next 10 test matches, but still his place in the team is confirmed, coach made this announcement publicly

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले का सभी काफी ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। चूंकि इस मैच में इंडियन टीम किवी टीम से पहले मैच में मिली हार का बदला ले सकती है।

हालांकि इस मुकाबले के आगाज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने काफी बड़ा बयान दे दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल आ दिया है। तो आइए गंभीर के उस बयान को समझने की कोशिश करते हैं।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

gautam gambhir

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आगाज से पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बात करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर प्लेइंग 11 नहीं चुनी जाती। बल्कि टीम मैनेजमेन्ट इसका फैसला लेती है। गंभीर ने इसके साथ ही यह भी बात कही है कि आने वाले मैचों में राहुल के बल्ले से रन निकल सकते हैं। हालांकि फैंस ने इस बात को लेकर गंभीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

फैंस कह रहे हैं ये बात

सोशल मीडिया पर कई फैंस यह बात कह रहे हैं कि यह अन्य प्लेयर्स के साथ नाइंसाफी है। फैंस का कहना है कि अगर केएल राहुल रन नहीं बना रहे हैं तो उन्हें टीम से ड्राप किया जाना चाहिए न कि उन्हें इतने मौके मिलने चाहिए। कई फैंस का कहना है कि अगर ऐसा ही चलते रहा तो वह अगले 10 टेस्ट मैचों में भी जीरो के स्कोर पर आउट होकर टीम के साथ जुड़े रहेंगे। फैंस की बात कहीं न कहीं काफी हद तक सही भी है। चूंकि केएल को किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में काफी मौके दिए जाते हैं।

कुछ ऐसा है राहुल का हालिया प्रदर्शन

बता दें कि केएल राहुल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 0 और 12 रन बनाए थे। वहीं साल 2016 के बाद से अभी तक वह भारतीय सरजमीं पर एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ सके हैं। राहुल के बल्ले से भारतीय सरजमीं पर लास्ट टेस्ट शतक साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। तब से वह लगातार फ्लॉप होते रहे हैं। ऐसे में उन्हें ड्राप किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश 3 टी20 मैच खेलने जाएगा भारत, 5 IPL स्टार्स का डेब्यू, तो पृथ्वी-अर्जुन को भी मौका