Ashwin-Jadeja: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (Ashwin-Jadeja) इस समय टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन कर हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट के मामले में दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर्स में जगह दी जाती है। जडेजा-अश्विन (Ashwin-Jadeja) की की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई सारे मैच जिताए हैं और साथ ही कई मैचों में हार से टीम इंडिया को बचाया है।
Ashwin-Jadeja से भी आगे थे Narendra Hirwani
हर खिलाड़ी के लिए अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना सबसे बड़ा सपना होता है। बल्लेबाज इस मौके पर शतक बनाने का लक्ष्य रखते हैं, जबकि गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की चाह रखते हैं। घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए जडेजा-अश्विन जैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हालांकि, इस दौरान एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका रिकॉर्ड जडेजा-अश्विन भी नहीं तोड़ पाए हैं। नरेंद्र हिरवानी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका डेब्यू मैच का रिकॉर्ड पिछले तीन दशक से कोई भी तोड़ नहीं सका है।
𝙈𝙤𝙨𝙩 𝙒𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩𝙨: Narendra Hirwani (126 wickets) 💙🤩
Most Wickets in Duleep Trophy! 💥#NarendraHirwani #CeicketNews #DomesticCricket #DuldeepTrophy #RanjiTrophy #IndianCricket #Bcci pic.twitter.com/Dz1stlgC7l
— Sportz Point (@sportz_point) September 5, 2024
16 साल की उम्र में मिला पहला मौका
18 अक्टूबर 1968 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे नरेंद्र हिरवानी एक लेग स्पिनर थे। हालांकि, उनका परिवार बाद में मध्य प्रदेश के इंदौर में शिफ्ट हो गया था। यहीं उनकी मुलाकात संजय जगदाले से हुई, जिन्होंने उन्हें लेग स्पिन गेंदबाजी की बारीकियां सिखाईं। संजय जगदाले के मार्गदर्शन में हिरवानी ने मात्र 16 साल की उम्र में मध्य प्रदेश की रणजी टीम के लिए खेलना शुरू किया।
डेब्यू मैच में मचाई धूम
घरेलू क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का जल्द ही उन्हें इनाम मिला। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका दिया। उनका डेब्यू मैच चेन्नई में हुआ, जहां उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। पहली ही पारी में उन्होंने 61 रन देकर 8 विकेट झटके।
उनकी लय दूसरी पारी में भी बनी रही, जिसमें उन्होंने 15.2 ओवरों में 75 रन देकर 8 विकेट लिए। उनकी इस धमाकेदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मैच 255 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में हिरवानी ने कुल 136 रन देकर 16 विकेट लिए, जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है।