Heart Attack: भारत में फिलहाल आईपीएल की धूम देखने को मिल रह है। खिलाड़ी इसमें प्रदशन कर अपना नाम पूरी दुनिया में बनाना चाहते हैं लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल खबर है कि क्रिकेट खेलते-खेलते एक भारतीय क्रिकेटर की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गया है, जोकि बहुत दुखद घटना है। इस घटना के बाद मृतक के साथी सदमे में है। आईए जानते हैं क्या हो पूरा मामला-
Heart Attack से हुई मौत
दरअसल यह घटना हैदराबाद की है। जहां हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट क्रिकेट खेल रहे थे जहां पर खेलते हुए स्टूडेंट की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। बता दें स्टूडेंट खेल रहे थे एक स्टूडेंट अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है जिसके बाद सब उसकी ओर दौड़ते हैं। हालांकि बाद में पता चलता है कि उनकी मौत हो चुकी है। मृतक स्टूडेंट का नाम विनय कुमार बताया जा रहा है, जोकि बीटेक का छात्र था।
वीडियो हो रहा वायर
21 वर्षीय विनय कुमार का शनिवार को क्रिकेट खेलते हुए निधन हो गया। विनय के हार्ट अटैक कि यह पूरी घटना वहां के एक CCTV में कैद हो गई। जिसके बाद से वह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह बेहद खौफनाक है। बता दें विनय को तुरंत ही अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। हालांकि डॉक्टर्स शुरुआती जांच में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बता रहे थे।
बढ़ रही Heart Attack की घटना
पिछले कुछ समय में देखा गया है कि हार्ट अटैक की घटना आम लोगो में बढ़ती जा रही है। ऐसा लग रहा है जैसे यह बेहद आम बात हो। क्रिकेट के मैदान पर, किसी मंच पर, राह चलते या कई बार तो बता भी नही चलता और हार्ट अटैक से लोगों से मैत हो रही है। यहां तक कि बीते कुछ समय में हार्ट अटैक की समस्या युवाओं में काफी देखने को मिली है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र में एक लड़की को फेयरवेल स्पीच के दौरान अटैक आया और उसका निधन हो गया। वहीं पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे केस आए हैं जब खेल के मैदान पर खिलाड़ी की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा, अगर सिर्फ ये एक गलती सुधार ले CSK, तो प्लेऑफ में जगह हो जाएगी पक्की