Team India: लास्ट कुछ समय से क्रिकेट जगत से लगातार दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। रिसेंट समय में कई इंडियन क्रिकेटर्स और इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि उनमें से अधिकांश का निधन बुढ़ापे में हुआ। लेकिन अपने इस आर्टिकल के जरिए हम जिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं उसका निधन काफी कम उम्र में हो गया है और उसका निधन एक सड़क हादसे में हुआ है जिस वजह से फैंस भी बहुत ज्यादा दुखी हैं।
इस क्रिकेटर का हुआ निधन
दरअसल, जिस क्रिकेटर का निधन हुआ है वह जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे। जम्मू कश्मीर के फरीद हुसैन (Fareed Hussain) की एक रोड एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनका देहांत 20 अगस्त के दिन हुआ। बता दें कि उनका देहांत एक कार वाले की गलती की वजह से हुआ।
कार वाले की गलती की वजह से फरीद ने गंवाई जान
ज्ञात हो कि फरीद अपनी स्कूटर से कहीं जा रहे थे और इस दौरान वह एक नॉर्मल स्पीड से आगे बढ़ रहे थे। तभी अचानक रोड पर खड़ी कार वाले ने गेट खोल दिया, जिससे टकराकर वह तुरंत जमीन पर गिर गए और अनकॉन्शियस हो गए। इसके बाद लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
इस एक्सीडेंट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर रहा है। साथ ही इस युवा खिलाड़ी के दुख का शोक जता रहा है।
#Viral Video: A man Fareed Khan, who was a renowned cricketer from Poonch, has lost his life in this incident.#Poonch #RoadAccident #greaterjammu pic.twitter.com/IycMdPQNP1
— Greater jammu (@greater_jammu) August 22, 2025
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो 3 युवा बल्लेबाज़ जो भरेंगे विराट, रोहित और पुजारा की जगह, बनेंगे टेस्ट टीम के असली वारिस
हर साल लाखों लोगों की जाती है जान
अक्सर सड़क पर लोगों की इन लापरवाहियों की वजह से लाखों लोगों की जान जाती है और करोड़ो जिंदगियां बर्बाद होती हैं, क्योंकि किसी के परिवार का भी अगर कोई सदस्य जाता है तो पूरा परिवार टूट जाता है। किसी की कमी पूरी कर पाना किसी दूसरे के लिए आसान नहीं होता है।
जिस तरह फरीद हुसैन का इंतकाल हुआ अब शायद ही उनके घर वाले इस गम से उभर पाएंगे। ऐसे में हमें खुद जिम्मेदार बनना होगा, ताकि हमारी वजह से कभी किसी दूसरे का नुकसान ना हो।