Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

देश के लिए जान की बाजी लगा देता ये भारतीय क्रिकेटर, लेकिन IPL को बिल्कुल नहीं लेता सीरियस

IPL

IPL: आईपीएल (IPL) अब धीरे-धीरे प्लेऑफ की टीम की ओर बढ़ रही है। कुछ मैच बाद पता चल जाएगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी और कौन सी नहीं। इस लीग में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने देश के लिए तो जान की बाजी लगाकर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं और टीम को मैच जिताते हैं, लेकिन वह आईपीएल को सीरियस नहीं ले रहे। जिस कारण वह लीग में रन नहीं बना पा रहे हैं। इस लीग में उनके बल्ले से रन नही आ रहे हैं। जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

IPL में रन नहीं बना रहा ये खिलाड़ी

Rohit Sharma

जी हां यहां पर हम मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात हो रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन अपने बल्ले से कहर नहीं बरसा पा रहे हैं। रोहित लगातार बल्लेबाजी के प्रयास में असफल हो रहे हैं।

रोहित ने अभी तक इस सीजन 4 मैच में केवल 38 रन ही बनाए हैं। रोहित टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम हो रहा हैं, जिस कारण बाकि बल्लेबाजों पर दबाव बनता है। मुंबई को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा मौजूदा समय में शर्मनाक प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले कई सीजन से हो रहे फ्लॉप

बता दें ऐसा नहीं है कि रोहित इस सीजन ही फ्लॉप हो रहे हैं वह पिछले कई सीजन से ही फ्लॉप हो रहे हैं। इस सीजन अभी तक रोहित का औसत केवल 9 का रहा है। भले ही रोहित का पिछला सीजन कुछ ठीक गया था लेकिन उससे पहले साल 2023 में भी रोहित का बल्ला नहीं चला था।

बता दें रोहित शर्मा साल 2016 के बाद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। रोहित ने साल 2023 में 20 की औसत से 332 रन बनाए थे। इसके अलावा 2022 में 19 की औसत से 268 रन, 2021 में 29 की औसत से 381 रन बनाए थे।

देश को जीताई 2 ICC ट्रॉफी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भले ही आईपीएल में रन बनाने में फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन जब वैश्विक स्तर बात आती है तो रोहित का बल्ला खूब चलता है। रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2 ICC ट्रॉफी जिताई है।

रोहित की कप्तानी में भारत पिछले साल टी20 विश्व कप और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी विजेता रही है। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के महत्वपूर्ण फाइनल मुकाबले में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: Pakistan Super League खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन IPL में हर मैच में मिल रहा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!