Indian cricketer: टेस्ट क्रिकेट खेलना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है. लेकिन चुनिंदा खिलाड़ियों का सपना ही पूरा हो पाता है. ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी है जो अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने चाहते है लेकिन बीसीसीआई अभी भी चाहती है कि वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। जब भी कोई खिलाड़ी भारत के लिए खेलने का सपना देखते है तो वो टेस्ट में जरूर टीम का प्रतिनिधित्व करने की सोचता है. तो चलिए जानते कौन हैं वो खिलाड़ी जिसे बीसीसीआई भी चाहती है कि लम्बा फॉर्मेट
खेल लें.
हार्दिक पांड्या नहीं खेलना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है. हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था. जिसके बाद वो एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे उसके बाद से वो टेस्ट क्रिकेट से दूर ही चल रहे है. हार्दिक पांड्या की फिटनेस ऐसी नहीं है जिसके चलते वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते है. हार्दिक ने पहले ही बीसीसीआई को बता दिया है कि वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते है. क्योंकि उनका शरीर इतना जोर नहीं सह सकती है.
टीम इंडिया को खल रही है हार्दिक पांड्या की कमी
हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है और बीसीसीआई उनके जैसे ऑलराउंड खिलाड़ी की लम्बे समय से तलाश कर रही है. उनके आने से टीम काफी संतुलित हो गयी थी. हार्दिक ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जोहर दिखाया था और उसके बाद से ही वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे है. हार्दिक की कमी आज भी टीम इंडिया को खल रही है. टीम इंडिया में अन्य ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया लेकिन वो हार्दिक की कमी को नहीं पूरा कर सकें।
शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी से इतने सॉलिड नहीं है जबकि नितीश रेड्डी की कमजोरी उनकी गेंदबाजी है. टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है जहाँ पर भी टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खलेगी. जिसके लिए बीसीसीआई अभी भी चाहती है कि वो टेस्ट क्रिकस्ट खेल सकें.
ऐसा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
वहीँ अगर हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को देखें, तो उनका प्रदर्शन काफी ठीक ठाक है. हार्दिक ने टेस्ट में 11 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 18 परियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाये है जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 31.05 की औसत और 55.1 के स्ट्राइक रेट से 17 विकेट लिए है.
Also Read: पहली गेंद पर गिरा विकेट तो दूसरा बल्लेबाज भी होगा आउट, IPL के बीच टी20 क्रिकेट में आया नया नियम