Indian Women Cricketer

Indian Women Cricketer: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी दुनिया के सबसे अमीर लोगो में शुमार है। जिनमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम शामिल है। हालांकि महिला क्रिकेट उतना पैसा नहीं  कमा पाती हैं।

भले ही महिला खिलाड़ियों की भी फीस पुरुष खिलाड़ियों के बराबर हो गई है इसके बावजूद वह पुरुष क्रिकेटर की कमाई के बराबर नहीं कमा सकती हैं। इसके बवाजूद इस भारतीय महिला क्रिकेटर का घर इन सब खिलाड़ियों से महंगा है।

 4500 करोड़ के आशियाने में रहती हैं ये खिलाड़ी

Indian Women Cricketer

भारत की महिला खिलाड़ी मृदुला कुमारी जडेजा का घर दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शुमार हैं। मृदुल दुनिया के सबसे महंगे 4500 करोड़ के घर में रहती हैं। बता दें मृदुला का घर 225 एकड़ में फैला है। मृदुला का घर राजकोट में हैं उनके घर का नाम रंजीत विलास पैलेस है। मृदुला ने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को घर के मामले में पीछे छोड़  दिया है।

राज घराने से तालुक रखती हैं मृदुला कुमार जडेजा

मृदुला कुमारी जडेजा एक राज घराने से तालुक रखती हैं जिस कारण वह इस महल में रहती हैं। बता दें मृदुला के इस विलास पैलेस मे 150 कमरे हैं। इसके अलावा उनके इस घर में एक पुरानी लक्जरी कारों का एक गैराज है।

भारत के चुनिंदा महल में से एक रंजीत विलास पैलेस में पूर्व राजघराने के लोग रहते हैं। उन्होंने अभी तक इसे हेरिटेज होटल में नहीं बदला है। मृदुला को कई बार अपने महल की फोट सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा गया है।

मृदुला का क्रिकेट करियर

मृदुला ने अपने 17 के क्रिकेट करियर में अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। बता दें मृदुला ने केवल घरेलू मुकाबले ही खेल हैं जिनमें 46 लिस्ट  ए और 36 टी20 मुकाबले शामिल हैं इसके अलावा उन्होंने एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेला है। वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलती हैं।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट मैचों से मोहम्मद सिराज होंगे बाहर! मोहम्मद शमी नहीं बल्कि 150kmph से बॉल करने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस