IPL

IPL: आईपीएल (IPL) के आगाज में अब हफ्ते भर का भी समय शेष नहीं रह गया है। 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल के 18वें संस्करण के लिए फैंस का उत्साह देखने लायक है। आईपीएल का इंतजार केवल फैंस को नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी रहता है।

इस लीग में वो खिलाड़ी भी दिखाई देते हैं, जिन्हें इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आईपीएल खेलते समय तो एकदम फिट रहते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में हमेशा  चोटिल रहते हैं। आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में रहते हैं चोटिल

Deepak Chahar

यहां हम गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बात कर रहे हैं। जोकि साल भर लगभग चोटिल ही रहते हैं। जब भी भारत के लिए खेलने की बात आती है वह चोटिल हो जाते हैं लेकिन आईपीएल (IPL) में उन्हें किसी प्रकार की इंजरी नहीं होती है।

दरअसल जब भी दीपक चाहर को इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलता है वह हमेशा चोटिल हो जाते हैं आईपीएल आते ही वह फिट हो जाते हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कुल 38 मैच खेले हैं।

MI ने लगाया बड़ा दांव

बता दें पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले दीपक चाहर इस आईपीएल (IPL) सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर पर बड़ा दांव खेला है। वह इस सीजन एमआई के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हो सकते हैं।

हालांकि दीपक पिछले लंबे इंटनेशनल क्रिकेट से दूर चल चहे हैं। दीपक आखिरी बार साल 2023 में भारत के टी20 सीरीज खेलते नजर आए थे। मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ड के बाद चाहर मुंबई के लिए गेंदबाजी में तबाही मचाने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। क्योंकि MI के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शुरुआती मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

कुछ ऐसे हैं IPL के आंकड़े

गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने आईपीएल का सफर राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) के साथ शुरु किया था। उसके बाद उन्होंने साल 2018 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला। अभी तक दीपक ने आईपीएल में कुल 81 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 77 विकेट लिए हैं। इस सीजन वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: अगर मुंबई इंडियंस जीत गया IPL 2025, तो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को हो जाएगा ये बहुत बड़ा नुकसान