Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मैनचेस्टर टेस्ट के बीच ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, पांचवे test का भी नहीं किया इंतजार

This Indian player announced his retirement in the middle of Manchester Test, did not even wait for the fifth test

Veda Krishnamurthy: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की हालत कुछ खास सही नहीं नजर आ रही है। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में काफी पिछड़ चुकी है।

इस वजह से सभी फैंस काफी ज्यादा परेशान हैं और इन्हीं सब चीजों के बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के 32 साल के खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी, जिसने संन्यास का ऐलान किया है।

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) हैं, जिन्होंने साल 2020 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला था।

मालूम हो कि वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है और उनके संन्यास की खबर से सभी लोग हैरान हैं।

वेदा कृष्णमूर्ति ने कही यह बात

veda krishnamurthy

प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने बल्ला उठाया तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह खेल उन्हें कहां तक ले जाएगा। लेकिन उन्हें अपने ऊपर विश्वास था और खेल से काफी प्यार, जिस वजह से संकरी गलियों से होकर उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम तक का सफर तय किया।

उन्होंने भारत की जर्सी पहनने का गर्व महसूस किया। उन्होंने बताया कि इस सफर ने उन्हें बताया कि कैसे गिरना है, कैसे सीखना है और कैसे आगे बढ़ना है। वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने इस सफर के लिए अपने पेरेंट्स अपने भाई बहन और अपने कोचस, मेंटर, कप्तान सभी को काफी धन्यवाद दिया। साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को भी थैंक्स कहा।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, SRH से बाहर हुआ कप्तान, ऑक्शन में आएगा नजर 

कुछ ऐसा है वेदा कृष्णमूर्ति का करियर

बता दें कि 32 साल की वेदा कृष्णमूर्ति ने साल 2011 में भारतीय जर्सी में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके कुछ ही दिन बाद उन्हें वनडे डेब्यू भी करने का मौका मिल गया। वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में साल 2011 से 2020 तक खेलते नजर आईं। इस दौरान टी20 में उन्होंने 76 मैचों की 63 पारियों में 875 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 57 रन का रहा। वह 16 बार नाबाद लौटीं और उन्होंने 2 अर्धशतक जड़ा।

वह 2011 से 18 तक वनडे में खेलते नजर आईं और उनके बल्ले से वनडे में 48 मैचों की 41 पारियों में 829 निकले। उन्होंने इस दौरान आठ अर्धशतक जड़े। उनका बेस्ट स्कोर 71 रनों का रहा। वह 9 बार नाबाद रहीं। मालूम हो कि वह साल 2024 में आखिरी बार कोई भी प्रोफेशनल मुकाबला खेलते नजर आईं थी। साल 2024 में वह WPL में गुजरात जॉइंट्स की ओर से खेलते दिखाई दीं थी।

यह भी पढ़ें: अगर आज के आज संन्यास से वापसी कर ले ये दिग्गज बल्लेबाज, तो IPL 2026 की नीलामी में मिल जाएंगे पूरे 40 करोड़

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!