चेन्नई टेस्ट से ठीक पहले इस भारतीय खिलाड़ी का संन्यास का ऐलान! बोला 'अब मेरे पास मोटिवेशन.....' 1

भारतीय खिलाड़ी: टीम इंडिया (Team India) इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं. इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

अब इस लिस्ट में भारत का एक और दिग्गज जल्द ही शामिल हो सकता है और अपने संन्यास की घोषणा कर सकता है. ये दिग्गज आखिर कब तक संन्यास का ऐलान करने वाला है इसको लेकर उन्होंने खुद ही खुलासा किया है.

Advertisment
Advertisment

यह भारतीय खिलाड़ी जल्द ले सकता है संन्यास

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हैं. अश्विन भी अब पाने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं और वे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अश्विन ने कहा है कि “फिलहाल अभी मैंने क्रिकेट छोड़ने के लिए कुछ भी नहीं सोचा है. जब मुझे लगेगा कि क्रिकेट खेलने के लिए मेरे पास कोई भी प्रेरणा नहीं बचेगी तो मैं संन्यास ले लूँगा. हालाँकि, पिछले 3-4 सालों में मैंने क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है.”

चेन्नई टेस्ट से ठीक पहले इस भारतीय खिलाड़ी का संन्यास का ऐलान! बोला 'अब मेरे पास मोटिवेशन.....' 2

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आएंगे नजर

बता दें कि अश्विन 19 सितम्बर से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisment
Advertisment

एक तरह से अश्विन का ये घर भी है क्योंकि वे घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु से खेलते हुए नजर आते हैं और ऐसे में अब वे अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे. हालाँकि, अश्विन इसी श्रृंखला के बाद संन्यास ले लेंगे इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट करियर

अश्विन ने भारत के लिए वैसे तो तीनों फॉर्मेट में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान अद्भुत रहा है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर में अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेले हैं.

इन 100 मुकाबलों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 516 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने 26.26 की औसत के साथ 3309 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन, इन 4 खिलाड़ियों ने अचानक खेलने से किया मना