T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) विनिंग टीम के एक खिलाड़ी ने श्रीलंका के दौरे (SL Tour) पर जाने से इंकार कर दिया है। टीम इंडिया जिम्बॉब्वे दौरे के बाद अब श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) और तीन टी20आई (T20I Series) मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस दौरे पर पदभार संभाल सकते हैं।
T20 World Cup के बाद Hardik Pandya ने फिर मांगा आराम

टी20 विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आराम फरमा रहे हैं और क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद जिम्बॉब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ भी नहीं जाने का फैसला किया था। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने अब श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। स्पोर्ट्स एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई से वनडे सीरीज से लिए छुट्टी मांगी है।
Hardik Pandya has informed the BCCI that he won’t be part of the ODI squad against Sri Lanka due to personal reasons. (Express Sports). pic.twitter.com/eSNNGCvDBf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2024
छुट्टी के लिए बताई यह वजह
हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ चुनी जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन वनडे सीरीज खेलने के लिए उन्होंने मना कर दिया है। हार्दिक ने छुट्टी के लिए किसी वजह का खुलासा नहीं किया है और उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए हुए वनडे सीरीज में हिस्सा लेने से मना किया है और बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है।
Hardik Pandya की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर और टी20 विश्व कप स्क्वाड के अहम सदस्य शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में हिस्साा ले चुके हैं और शानदार प्रदर्शन किया है। दुबे भी हार्दिक की तरह पॉवर हिटिंग करते हैं और मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करते हैं, ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! गंभीर ने अपनी पसंद का चुना कप्तान, तो ऋषभ पंत बने उपकप्तान