Indian Player: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम लड़खड़ाती नजर आ रही है। भारतीय टीम केवल 14.1 ओवर में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। इस मैच में बारिश बार-बार खेल में खलल डाल रही है। जिस कारण खेल अभी रूका हुआ है।
हालांकि इन सब के बीच हम एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) के बारे में बात करने वाले हैं जोकि विदेश में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाते हैं। ये खिलाड़ी अपने देश में तो शेरों की तरह प्रदर्शन करता है लेकन विदेशी धरती पर उसका प्रदर्शन सामान्य भी नहीं रहता है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
क्या जडेजा को प्लेइंग में शामिल करना टीम की गलती?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं। बता दें तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग में शामिल किया है। हालांकि इस मौका का जडेजा कुछ खास लाभ नहीं उठा सकते।
टीम को जडेजा से काफी उम्मीदें थी। लेकिन वह उस खड़े नहीं उतर सके। उन्होंने तीसरे मैच में 23 ओवर डाले जिसमें जडेजा को एक भी सफलता नहीं मिली। जडेजा ने इस मैच में 4.10 की इकॉनमी से मेजबान टीम को 95 रन दिए।
विदेशी धरती पर जडेजा नहीं दिखा पाते अपना कमाल
विश्व स्तरीय ऑलराउंड रवींद्र जडेजा ने हमेशा अपने घर में मेहमान टीम का स्वागत विकेट चटका कर करते हैं। वह अपने घर में आई टीम को खूब परेशान करते हैं। लेकिन वहीं वह विदेश में कुछ खास किफायती साबित नहीं होते हैं। विदेश में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो वह कुछ खास नहीं है।
जडेजा का विदेशी धरती पर रिकॉर्ड
बात करें रवींद्र जडेजा के विदेशी धरती पर बल्लेबाजी रिकॉर्ड की तो न्यूजीलैंड में जडेजा ने 3 मैच खेले हैं जिसकी 5 पारी में 30.66 की औसत 107 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने 6 पारियों में 60.60 की औसत और 2.91 की इकॉनमी से केवल 5 विकेट ही लिए हैं।
साउथ अफ्रीका में जडेजा ने 2 मैच खेले हैं जिसकी 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 25.66 की औसत और 2.47 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए हैं। अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी में जडेजा ने 3 पारियों में केवल 8 रन बनाए हैं इसमें इनका औसत 2.66 का रहा है।