भारतीय खिलाड़ी: टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलरू के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम महज 46 रन ही बना पाई।
जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए। हालांकि, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है और 3 विकेट के नुकसान पर 400 रन बना ली है। जिसके चलते अब भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है। वहीं, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच खबर आ रही है कि, एक भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है।
यह भारतीय खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया में सभी कई सीनियर खिलाड़ी खेल रहें हैं। जो की संन्यास लेने के कागार पर खड़े हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
अश्विन को अभी केवल टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिल रहा है। जबकि अब अश्विन 38 साल के हो गए हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि, अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। बता दें कि, अश्विन पहले ही अपने यूट्यूब चैनल पर संन्यास की बात कर चुकें हैं और उनका मानना है कि, वह अपने करियर के अंतिम दौर में हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल
बता दें कि, भारत अभी अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके चलते रविचंद्रन अश्विन लगातार प्लेइंग 11 में खेल रहें हैं। हालांकि, अब टीम इंडिया को अगली 2 टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी में खेलनी है।
जिसके चलते अश्विन को इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया की अंतिम 11 में जगह मिलना मुश्किल है। क्योंकि, अश्विन का रेकॉर्ड एशिया के बाहर कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ही अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
अश्विन का टेस्ट करियर
बात करें अगर, रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। अश्विन का टेस्ट डेब्यू साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। अबतक 103 टेस्ट मैचों में अश्विन ने 26 की औसत से 3423 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, अश्विन ने 103 टेस्ट मैचों में 23 की औसत से 528 विकेट झटके हैं।