भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला टी20 मैच 22 जनवरी को खेला गया था और इसमें भारत ने 7 विकटों से जीत दर्ज की है। वहीं इस सीरीज का अंतिम मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
2 फरवरी को होने वाला यह मैच न सिर्फ इस सीरीज का अंतिम मैच हो सकता है बल्कि भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी का भी अंतिम मैच हो सकता है। तो आइए उस दिग्गज के बारे में जानते हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी को अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंतिम मैच खेलता दिखाई दे सकता है।
2 फरवरी को अपना लास्ट टी20 मैच खेल सकता है ये खिलाड़ी
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का लास्ट मैच 2 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारत के स्टार दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंतिम मैच हो सकता है। चूंकि इस मैच के साथ ही वह टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इस वजह से टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं शमी
बता दें कि मोहम्मद शमी को साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत की टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। बीसीसीआई ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फिटनेस साबित करने और फॉर्म में लौटने के लिए इंग्लैंड टी20 सीरीज में मौका दिया है। ऐसे में इस सीरीज के खत्म होने के साथ वह हमेशा के लिए टी20 साइड से ड्राप कर दिए जाएंगे। इसी के चलते वह 2 फरवरी को संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मालूम हो कि शमी ने अब तक भारत के लिए कुल 23 ही टी20 मुकाबले खेले हैं।
सिर्फ 23 टी20 मुकाबले खेल सके हैं मोहम्मद शमी
34 मोहम्मद शमी ने साल 2014 में भारत की ओर से टी20 डेब्यू किया था और तब से अब तक उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देकर 3 विकेट रहा है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.94 की रही है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4… अभिषेक शर्मा की आई आंधी, मात्र 28 बॉल पर ठोका टी20 शतक, जड़े 8 चौके 11 छक्के