(Indian player): शराब पीना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है और इसको लेकर सरकार समय समय पर अभियान भी चलाती रहती है. इसके लिए विज्ञापन भी चलाये जाते है ताकि लोग उससे प्रेरित हो सकें और शराब जैसी बुरी चीजों को हाथ न लगाए. भारत में क्रिकेटर और फिल्म स्टार को रोल मॉडल माना जाता है, लेकिन जब रोल मॉडल ही ऐसा करेंगे तब आम लोग उनसे क्या सीखेंगे. शराब ने अच्छे अच्छे लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दी है लेकिन फिर भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते है. आम लोगों तो छोड़िये अब जब क्रिकेटर ही ऐसे दिन भर शराब पिएंगे तो आम लोग क्या ही सीखेंगे.
शराब ने बर्बाद की Indian player विनोद कांबली की जिंदगी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली है. एक समय में विनोद कांबली को सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बल्लेबाज माना जाता था. विनोद कांबली को सचिन से ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी माना जाता था, लेकिन वो अक्सर कहते हैं न कि आपकी मेहनत टैलेंट को पीछे छोड़ सकती है और हुआ भी वैसा ही. सचिन ने लगातार इतनी मेहनत की कि उन्होंने विनोद कांबली को खेल के मामले में अपने आस पास भी नहीं आने दिया। विनोद कांबली के पास टैलेंट था लेकिन वो मेहनत और डिसिप्लिन में नहीं रहे जिसका असर ये हुआ कि वो गलत संगत में पड़ गए.
शराब के नशे में कांबली का वीडियो हुआ था वायरल
उन्होंने शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से उनका करियर तो बर्बाद ही हुआ और साथ में उनकी खुद की ज़िन्दगी भी ख़राब हो गयी. कांबली का कुछ समय पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो काफी नशे में धुत हुए देखे जा सकते थे और वो सड़क पर मौजूद थे.
ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई तबियत ख़राब
कांबली को ज्यादा शराब की वजह से बीमारी हो गयी थी और उनके पास इलाज कराने के लिए के लिए भी पैसे नहीं थे. जिसके बाद 1983 में वर्ल्ड कप जितने वाली टीम ने उनकी मदद करने का निश्चय किया था. उसके बाद कपिल देव के नेतृत्व वाली टीम ने उनकी मदद भी की थी. हालाँकि कांबली ने अब शराब कम करने की कोशिश की है जिसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी थी.