Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले खेले जा रहे है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में इस समय राउंड 2 के मुकाबले खेले जा रहे है. राउंड 2 के मुकाबले में टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन समेत कई स्टार भारतीय बल्लेबाज खेलते हुए नजर आ रहे है.

इसी बीच हम आपको रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक भारतीय बल्लेबाज के द्वारा इस टूर्नामेंट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने 49 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी टीम के लिए 443 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

भाऊसाहेब निंबालकर ने महाराष्ट्र के लिए खेली थी 443 रनों की पारी

Ranji Trophy

महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी 1948-49 (Ranji Trophy 1948-49) के सीजन में खेलने वाले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भाऊसाहेब निंबालकर (Bhausahedb Nimbalkar) ने काठियावाड़ के खिलाफ खेलते हुए 494 गेंदों पर 443 रनों की पारी खेली है. काठियावाड़ के खिलाफ खेली 443 रनों की पारी में भाऊसाहेब निंबालकर ने 49 चौके और 1 छक्का लगाया.

भाऊसाहेब निंबालकर (Bhausaheb Nimbalkar) की बात करें तो उन्होंने इस पारी में बाउंड्री की मदद से 50 गेंदों पर 202 रन बना लिए थे. भाऊसाहेब निंबालकर के द्वारा खेली गई 443 रनों की पारी के बदौलत ही महाराष्ट्र (Maharashtra) की टीम ने 180 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 826 रन बनाए है.

Ranji Trophy

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

साल 1948-49 के संस्करण के दौरान रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले 4 दिन के बजाए 3 दिन के होते थे. काठियावाड़ की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में महज 238 रन बनाए थे. जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने भाऊसाहेब निंबालकर (Bhausaheb Nimbalkar) की पारी के बदौलत अपनी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 826 रन बनाए थे और अंत में इस मुकाबले के परिणाम की बात करें तो यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

रणजी ट्रॉफी में हाल ही में शुरू हुए राउंड 2 के मुकाबले

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy) के संस्करण में आज (18 अक्टूबर) से राउंड 2 के मुकाबले खेले जा रहे है. राउंड 2 के मुकाबले में मुंबई की टीम महाराष्ट्र, बिहार की टीम बंगाल और अन्य टीमें आपस में इस संस्करण का दूसरा मुकाबला खेल रही है.

यह भी पढ़े: कभी भी पलटी मार सकते हैं रोहित शर्मा, IPL 2025 में नीता अंबानी की दुश्मन टीम के बनेंगे कप्तान