Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के संस्करण के मौजूदा समय में पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है. पहले राउंड के मुकाबले में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे है.

ऐसे में आज हम आपको रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज की पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें उस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 723 गेंदों का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

समित गोहेल ने अपनी पारी में किया था 723 गेंदों का सामना

Ranji Trophy

गुजरात से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले समित गोहेल (Samit Gohel) ने साल 2016 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2016) के संस्करण में ओडिशा के खिलाफ हुए एक मुकाबले में अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 723 गेंदों का सामना किया था. इन 723 गेंदों का सामना करते हुए समित गोहेल ने नाबाद 359 रनों की पारी खेली थी.

इस पारी के दौरान समित गोहेल (Samit Gohel) ने 49 चौके और 1 छक्का भी लगाया था. समित गोहेल के द्वारा खेली गई इस मैराथन पारी की बदौलत ही टीम ने गुजरात की टीम ने दूसरी में 227 ओवर की बल्लेबाजी की थी.

Ranji Trophy

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

गुजरात और ओडिसा के बीच रणजी ट्रॉफी 2016 (Ranji Trophy 2016) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात (Gujarat) की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 263 रन ही बनाए थे. जिसके जवाब में ओडिशा की टीम ने अपनी पारी में महज 199 रन ही बनाए.

उसके बाद जब मुकाबले में गुजरात की टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में आई तो समित गोहेल (Samit Gohel) के द्वारा खेली गई 359 रनों की पारी की बदौलत गुजरात की टीम ने 227 की बल्लेबाजी की और अंत में यह मुकाबला ड्रॉ हुआ और गुजरात (Gujarat) की टीम पहली पारी में लीड हासिल करने के नियम के तहत सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर पाई.

फर्स्ट क्लास में कुछ ऐसे है समित गोहेल के आंकड़े

समित गोहेल (Samit Gohel) ने फर्स्ट क्रिकेट में 58 मुकाबले खेले है. इन 58 मुकाबलो में समिट गोहेल (Samit Gohel) ने 35 की मामूली औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3211 रन बनाए है. समित गोहेल ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 अर्धशतकीय और 5 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6, हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में शाहीद अफरीदी ने मचाया कोहराम, 450 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से खेली ऐतिहासिक पारी