भारत
भारत

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो बड़े मंचों में भारत का अप्रतिनिधित्व करे लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी को देश के लिए खेलने का मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई खिलाड़ियों का करियर घरेलू स्तर में ही समाप्त हो जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी दूसरे देशों की तरफ से खेलने का फैसला कर लेते हैं।

मौजूदा समय में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस वक्त दूसरे देश से क्रिकेट खेल रहे हैं और इन देशों के लिए ये लगातार बड़े मंचों में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसे भारतीय टीम में जगह नहीं मिली तो इसने दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया।

इस खिलाड़ी ने छोड़ा भारत का साथ!

धोनी-गंभीर को आईडल मानने वाले खिलाड़ी ने की भारत से गद्दारी, ऑफर आते ही इस देश से खेलने को हुआ राजी 1

देश छोड़कर दूसरे देश की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में एक और खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मौजूदा समय में केन्या की टीम का सबसे अहम हिस्सा माने जाने वाले पुष्कर शर्मा हैं। पुष्कर शर्मा एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और केन्या के लिए पिछले कुछ सालों में इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है और लोग इनके प्रदर्शन की प्रशंसा भी करते हुए दिखाई देते हैं।

लोगों का मानना है कि, ये खिलाड़ी महज कुछ ही सालों में शोहरत की बुलंदियों को पार कर जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि,पुष्कर शर्मा से जब इनके फेवरेट खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया था तो इन्होंने बताया था कि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा समय के कोच गौतम गंभीर इनके फेवरेट खिलाड़ी हैं।

इस प्रकार के है आकड़े

अगर बात करें केन्या की टीम के खिलाड़ी पुष्कर शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 18 टी20 मैचों की 17 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 117.33 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 6.39 की बेहतरीन रेट से 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! चक्रवर्ती-बिश्नोई-पराग का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...