श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka Series): भारतीय क्रिकेट टीम के हवाले से यह खबर आई है कि, अगस्त के महीने में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर भारतीय टीम 3 ओडीआई और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी। इस सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
खबरें आई हैं कि, श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी का डिमोशन किया जाएगा। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस फैसले के खिलाफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Sri Lanka Series में होगा इस खिलाड़ी का डिमोशन

श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka Series) के हवाले से यह खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में एक खतरनाक खिलाड़ी को डिमोट किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में शुभमन गिल को उपकप्तान की हैसियत से चुना जाएगा। कुछ हफ्ते पहले तक यह खबर आई थी कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई सीरीज में शुभमन गिल का चुनाव कप्तान के रूप में किया जाएगा। मगर अब सभी समीकरणों पर पानी फिरट हुआ दिखाई दे रहा है।
ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा जब से ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान बने हैं तब से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
कहा जा रहा है कि, ये ओडीआई वर्ल्डकप 2027 तक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। ये भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ओडीआई कप्तानों में से एक हैं और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे बेहतरीन खिताब जीते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, इन्होंने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये सिर्फ ओडीआई में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।
Sri Lanka ODI Series के लिए 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka Series) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है।