चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम आज यानि कि 4 मार्च के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई के मैदान में सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। लेकिन इस मुकाबले के दौरान ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है और सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी इस मैच में फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह से इंजर्ड हो गया है और अब फाइनल मुकाबले में उसकी उपलब्धता के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
Champions Trophy सेमीफाइनल में चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेल जा रहा है और इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया। इस मैच में फील्डिंग करते वक्त टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंजर्ड हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, गेंद का पीछा करते हुए ये अपना संतुलन खो बैठे और गर्दन के बल जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने इन्हें फिजियो के पास भेजा था।
Bapu ki sehat bigad gai yaar….🙄
Axar patel got neck injury while fielding. Hope nothing will be serious.#varunchakravarthy #travishead #INDvsAUS #IndvsAusfinal #AxarPatel pic.twitter.com/68SIhF0rmi— Mayank🇮🇳 (@mk_srivastava20) March 4, 2025
फाइनल मुकाबले से हो सकते है बाहर!
अगर टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल की इंजरी ज्यादा घरी हुई तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें फाइनल मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनकी इंजरी से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को साझा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर ऐसी स्थिति पर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल के ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 66 ओडीआई मैचों की 45 पारियों में 92.49 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 22.03 की औसत से 727 रन बनाए हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 4.49 की बेहतरीन इकॉनमी रेट और 31.39 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – KKR के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी किया अपने कप्तान का ऐलान! टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को जिम्मेदारी