Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

20 साल की उम्र में इस भारतीय खिलाड़ी ने कर ली थी शादी, लेकिन पत्नी ने फिर पराए मर्द से कर ली मोहब्बत और दिया धोखा

Indian Cricketer

Indian Cricketer : टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका वैवाहिक जीवन कुछ खास नहीं चला। उन्होंने पहले प्यार-मोहब्बत से शादी तो कर ली, लेकिन बाद में यह रिश्ता तलाक में बदल गया और दोनों ही पति-पत्नी के रास्ते अलग हो गए। ऐसा ही कुछ हुआ था टीम इंडिया के एक धांसू खिलाड़ी के साथ।

इस खिलाड़ी ने अपने प्यार को महज़ 20 साल की उम्र में ही अपना बना लिया था, लेकिन पत्नी ने कभी भी इस खिलाड़ी को अपना नहीं माना था। यही वजह थी कि पत्नी ने पराए मर्द से मोहब्बत कर ली और इस खिलाड़ी को रातों-रात धोखा दे दिया। जिसके बाद खिलाड़ी सदमे से उभर नहीं पाया। आइए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी की हो रही है बात।

दिनेश कार्तिक को मिला धोखा

Indian Cricketer

पति, पत्नी और वो—यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ऐसी कहावत आम तौर पर मर्दों के लिए कही जाती है, जिसमें मर्द पत्नी के होते हुए किसी और के साथ संबंध बनाते हैं। लेकिन भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के साथ यह कहावत उल्टी हो गई। अपने पति के होते हुए इस खिलाड़ी की पत्नी ने गैर मर्द से संबंध बना डाला।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहे दिनेश कार्तिक की। दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में महज़ 20 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी, लेकिन यह शादी कुछ खास लंबे समय तक चल नहीं पाई और महज़ 5 साल के अंदर ही उनका तलाक हो गया।

ये भी पढ़ें: North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings, Dream 11 team in hindi: मैच के ये 11 खिलाड़ी बढ़ा सकते आपका बैंक अकाउंट, जरुर करें इन्हें शामिल

मुरली विजय के कारण हुआ तलाक

दरअसल, यह तलाक किसी और की वजह से नहीं, बल्कि उनके ही दोस्त और पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय के कारण हुआ। दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता और मुरली विजय के बीच नज़दीकियां बढ़ती चली गईं और उन्होंने अपने पति दिनेश कार्तिक को धोखा दे दिया। जब दिनेश कार्तिक को अपने दोस्त और अपनी वाइफ के अफेयर के बारे में पता चला, तो उन्होंने इसके बाद अलग होने का फैसला कर लिया।

साल 2012 में दोनों ने तलाक लिया। वहीं, दिनेश कार्तिक से अलग होने के बाद निकिता ने मुरली विजय के साथ शादी रचाई। इसके बाद कार्तिक को भारत की स्टार स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लिकल से प्यार हो गया। 2015 में दीपिका और कार्तिक की शादी हुई। दीपिका ने साल 2019 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।

कैसा रहा दिनेश का करियर

दिनेश कार्तिक का वैवाहिक जीवन भले ही कुछ खास न रहा हो, लेकिन उनका क्रिकेट करियर बेहद खास रहा है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने कुल 94 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें 79 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 30.20 की औसत से 1752 रन बनाए हैं। दिनेश के नाम इस फॉर्मेट में कुल 9 अर्धशतक भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers, Match Prediction in hindi: इस टीम का विजेता बनना हैं तय, ये भी जानिए पहली इनिंग में बनेगा कितना स्कोर?

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!